21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » जुलाई में होगा आगाज ,अन्न उत्सव में मिलेगा हर गरीब को राशन
मध्यप्रदेश

जुलाई में होगा आगाज ,अन्न उत्सव में मिलेगा हर गरीब को राशन

Bundelikhabar

जुलाई में होगा अन्न उत्सव, हर गरीब को दी जाएगी मुफ्त राशन सामग्री

भोपाल / ब्यूरो

सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने मंत्रालय में अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जुलाई माह में पात्र परिवारों को अन्न उत्सव में आमंत्रित कर मुफ्त राशन देने की तैयारी सुनिश्चित की जाए।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान महामारी के चलते लाखों परिवारों को स्व-सत्यापित प्रमाण-पत्र के आधार पर मुफ्त राशन दिया जा रहा है। प्रत्येक पात्र परिवार को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये 25 श्रेणियों में मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। कोरोना महामारी में 5 माह का नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। जुलाई माह में अन्न उत्सव आयोजित किया जाकर पात्र परिवारों को राशन किट वितरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बड़ा अन्न महोत्सव आयोजित कर प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मुफ्त राशन किट वितरित किये जाएंगे। उत्सव के दौरान प्रदेश की लगभग 25 हजार राशन दुकानों से पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री फैज अहमद किदवई सहित खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Bundelikhabar

Related posts

2 अप्रेल गुड़ीपड़वा को रहेगा प्रदेश में सामान्य अवकाश

Bundeli Khabar

बिजावर एसडीएम की कार्यवाही

Bundeli Khabar

टिकिट की माँग को लेकर लोग पहुंचे विधायक कार्यालय

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!