23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » हल्दी-चावल को न्योतो है, टीका लगवावे आने है।
मध्यप्रदेश

हल्दी-चावल को न्योतो है, टीका लगवावे आने है।

सागर / अभिलाष पवार

हल्दी-चावल को न्योतो है,
टीका लगवावे आने है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी सम्पूर्ण तैयारी कर ली है जिसके चलते प्रदेश विश्व योग दिवस के अबसर पर प्रारम्भ होने वाले वेक्सीनेसन महा अभियान पर बैक्सीन लगवाने की अपील की है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी अपनी तरह से लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों के शामिल होने एवं टीकाकरण कराने के लिए अनूठी पहल प्रारंभ की हैं । टीकाकरण कराने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें एवं संकट प्रबंधन समूह की महिलाएं घर-घर जाकर हल्दी चावल से आमंत्रण दे रहीं हैं और समझाइश दे रही हैं कि, नज़दीकी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवायें और दूसरों को प्रेरित भी करें। जैसे किसी भी शुभ कार्य मे हल्दी चावल दे कर न्यौता किया जाता है इसी तरह ये कार्यकरता घर घर पहुंच कर हल्दी चावल दे रहे है एवं टीका करण के लिए आमंत्रित कर रहे हैं चूंकि हल्दी चावल देने की यह प्रथा बुंदेलखंड अंचल की बहुत पुरानी प्रथा है।

Related posts

हत्या: दिनदहाड़े सिर पर पटका पत्थर

Bundeli Khabar

रेलवे का पे एंड पार्क भी चोरों से सुरक्षित नहीं

Bundeli Khabar

रिश्वत: महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!