27 C
Madhya Pradesh
October 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » बुंदेलखण्ड के छतरपुर जिले में बेटियों ने अनूठे अंदाज में किया लोगों को जागरूक
मध्यप्रदेश

बुंदेलखण्ड के छतरपुर जिले में बेटियों ने अनूठे अंदाज में किया लोगों को जागरूक

ढोल-बजाकर बुन्देलखण्ड की बेटियां टीकाकरण करवाने जन-जन को कर रही जागरूक

छतरपुर / मोहम्मद साजिद

छतरपुर जिले में 21 जून से शरू होने वाले कोविड महा टीकाकरण अभियान की जनजागृति के लिए घर-घर जाकर पीले चावल दिए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड टीकाकरण मानवीय जीवन कि सुरक्षा के लिए है बिना किसी डर के लगवाये और अफवाह में नही आएं।

इसी क्रम में ईशानगर ब्लॉक ग्राम ककरदा पचलोरन पुरवा, सरानी, जनकपुर, पठादा, राधेपुर, नौगांव ब्लॉक के ग्राम सरसेड, मनकारी, मवैया कैमाहा नटुआ, राजनगर ब्लॉक के ग्राम धमना पहाड़ी, मेरारु, बाबरपुर हरपुरा में पीले चावल देकर वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया रैली निकाल के समृद्धि परियोजना की किशोरीयो द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी सम्पूर्ण तैयारी कर ली है जिसके चलते प्रदेश विश्व योग दिवस के अबसर पर प्रारम्भ होने वाले वेक्सीनेसन महा अभियान पर बैक्सीन लगवाने की अपील की है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी अपनी तरह से लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों के शामिल होने एवं टीकाकरण कराने के लिए अनूठी पहल प्रारंभ की हैं ।

Related posts

शहर में एक साथ दस चोरियाँ

Bundeli Khabar

कलेक्टर द्वारा लिया गया न्यूट्री गार्डन का जायजा

Bundeli Khabar

जनसुनवाई में जहर खाकर पहुंची महिला एसपी ऑफिस में मचा हड़कंप

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!