35.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » वन भूमि पट्टे वितरण योजना पर फिरा पानी, वन विभाग ने स्वयं उजाड़े आशियाने
मध्यप्रदेश

वन भूमि पट्टे वितरण योजना पर फिरा पानी, वन विभाग ने स्वयं उजाड़े आशियाने

वन भूमि पर किये गये आदिवासियाें के कब्जे काे हटाने पहुंचा वन अमला | उजाडे़ गए गरीबाें के आशियाने
गरीबों के उजड़े आशियाने
शासन के वन भूमि पट्टे वितरण की योजना पर फिरा पानी
बुन्देली चैनल ने मामला मुख्यमंत्री को कराया अवगत

बिजावर / हृदेश मंगली

जहाँ एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह वन भूमि पर काबिज गरीबों को पट्टे देने की बात कर रहें तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन के ही नुमाइंदे गरीबों के आशियाने उजाड़ रहें जिससे शासन की मनसा लोगों की समझ के परे है। वहीं प्रशासन को कार्यवाही की खानापूर्ति करने के लिए केवल गरीब लोग ही मिल पाते हैं क्योंकि दबंगों पर तो शायद प्रशासन का बस नही चल पाता है क्योंकि दबंगों को या तो राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है या शासन का ही । तभी तो केवल कार्यवाही के गरीब लोग ही शासन प्रशासन की नज़रों में किरकिरी बनते हैं बाकी दबंगों के खिलाफ तो प्रशासन अपनी आंखों में नींबू का रस निचोड़ कर बैठ जाता है जिससे कुछ दिखाई न दे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजावर वन परिक्षेत्र अंतर्गत शाहगढ़ के पट्टन घाट नाला के जुनवानी वीट के कक्ष क्रमांक 410 पर कब्जा हटाने पहुंचा वन विभाग,इस कार्यवाही में एसडीओ ए.के. दीक्षित बिजावर एवं बक्सवाहा एसडीओ के.बी.गुप्ता सहित 6 रेंजर एवं वन अमले ने की कार्यवाही

आपकाे बतादें कि जंगल में रह -रहे यह आदिवासी जंगलाे से गुली, महुआ,चरवा बीनकर अपने और अपने परिवार का भरण पाेषण कर अजीविका चलाते है|आदिवासीयाे पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर आसियाने उजाड दिये गये और पुलिस काे कार्यवाही के लिये साैपा दिया गया।

साेचने योग्य वात है कि जब वन विभाग का मुख्यालय नगर की सीमाऐ रामटाैरिया, जटाशंकर राेड बाजना राेड़, के अलावा कई ग्रामाे की वेसकीमती जमीन पर दबंगाे का कब्जा है ऐेसे में गरीबाें के आशियाने उजाड़कर कार्यवाहीयां खाना पूर्ति ही साबित हाेती है यदि इसी प्रकार वन विभाग लगातार कार्यवाहियां दबंगाे पर करता ताे शायद दबंगाे काे वन भूमि पर कब्जा करने में भय लगता|

Related posts

नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि के धारकों को दिया जायेगा 30 वर्ष का पट्टा

Bundeli Khabar

श्री राम यज्ञ के आयाेजन से ग्राम गुलाटवासी भक्तिमय

Bundeli Khabar

181 की लंबित शिकायतों का जल्द करें निराकरण:कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!