21.7 C
Madhya Pradesh
October 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » जिले से अपराधों का होगा ख़ात्मा- एसपी
Uncategorized

जिले से अपराधों का होगा ख़ात्मा- एसपी

दमोह / भारती शर्मा

पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी हटा को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के ग्राम खैजरा में आरोपी राजेश पिता काशीराम लोधी उम्र 28 साल निवासी खैजरा के पास 23 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 2300 रूपये अवैध रूप से लिये मिलने पर शराब जप्त कर अप.क्र. 290/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी कुम्हारी को मुखबिर की सूचना मिलने पर मय स्टाफ के कुम्हारी में आरोपी सुनील पिता झलकन सिंह उम्र 31 साल निवासी जबेरा के पास से 21 पाव देशी शराब कीमत 2100 रूपये अवैध रूप से लिये मिलने पर शराब जप्त कर अप.क्र. 110/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी पटेरा को सूचना मिलने पर ग्राम ककरान में आरोपी आनंदरानी पति राजेश गंधर्व के पास से 05 लीटर महुआ शराब कीमत 700 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.173/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी पथरिया को सूचना मिलने पर ग्राम वार्ड 15 पथरिया में आरोपी चूरामन पिता मूलचंद राठौर उम्र 47 साल के पास से 20 पाव लाल मसाला शराब कीमत 2000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 332/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं ग्राम बटियागढ़ में आरोपी अर्चना पति मोहन सीग के पास से 15 पाव लाल मसाला शराब कीमत 1500 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 335/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी बटियागढ़ को सूचना मिलने पर ग्राम ग्राम केरबना में आरोपी कोमल पिता हरिराम रैकवार उम्र 35 साल निवासी केरबना के पास से 15 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 2200 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 264/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं बटियागढ़ में आरोपी भगवानदास पिता टेकचंद उम्र 30 साल के पास से 15 पाव देशी शराब कीमत 2200 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 266/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी हिण्डोरिया को सूचना मिलने पर हिण्डोरिया में आरोपी हरिशंकर पिता राजबहादुर पटैल निवासी पटौहा के पास से 18 पाव देशी शराब कीमत 1800 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 312/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी रजपुरा को सूचना मिलने पर ग्राम फुडताल में आरोपी उदा पिता अमरा बंजारा के पास से 05 लीटर कच्ची शराब कीमत 500 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 53/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी मगरोन को सूचना मिलने पर ग्राम भिलौनी में आरोपी डुम्मन पिता लूला पटैल उम्र 50 साल निवासी ग्राम भिलोनी के पास से 33 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमत 3300 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 103/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी नोहटा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम नकटखेड़ी में आरोपी लोटन पिता मदन सींग लोधी के पास से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 345/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी जबेरा को सूचना मिलने पर ग्राम बम्होरी मेें आरोपी आशीष पिता चंदू रैकवार निवासी बम्होरी के पास से 03 लीटर कच्ची शराब कीमत 600 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 227/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी तारादेही को सूचना मिलने पर ग्राम समनापुर में आरोपी कमलेश पिता लख्खू अहिरवार उम्र 32 साल निवासी समनापुर अवैध रूप से 30 पाव देशी शराब कीमत 3000 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 72/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी दमोह देहात को सूचना मिलने पर ग्राम लक्ष्मण कुटी में आरोपी आजाद पिता सिब्बू खान उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मण कुटी के पास से 50 पाव लाल मसाला कीमत 5250 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 465/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं सागर नाका में आरोपी उदय पिता भगवान सिंह ठाकुर उम्र 18 साल निवासी खजरी मोहल्ला के पास से 36 पाव देशी मसाला शराब कीमत 3500 रूपये जप्त कर अप.क्र. 467/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिलने पर मल्लपुरा में आरोपी विक्रमराज पिता रमेश राज उम्र 29 साल निवासी मल्लपुरा , गद्दीदार पुरूषोत्तम राय निवासी महाकाली चोराहा अवैध रूप से 45 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 4500 रूपये जप्त कर अप.क्र. 667/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related posts

नकली रेमडीसीवार फिर नकली नोट और अब पकड़ा गया नकली खाद

Bundeli Khabar

181 में लापरवाही बर्दाश्त नही – कलेक्टर

Bundeli Khabar

प्रेस क्लब में रियलिटी शो ‘हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स’ हुआ लॉन्च

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!