40.1 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई भू-अर्जन समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई भू-अर्जन समीक्षा बैठक

विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के पुनर्विस्थापन हेतु सर्वसुविधा युक्त रहवासी एरिया डेवलप करें : कलेक्टर सागर

सागर(अभिलाष पवार)- जिले में प्रस्तावित एवं प्रगतिरत विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके अंतर्गत देवरी में सोनपुर मध्यम परियोजना, सूरजपुर मध्यम परियोजना, किशनपुर जलाशय शीर्ष कार्य, मदनी जलाशय समनपुर, नहर, पिपरिया जसराज जलाशय, परकुल मध्यम परियोजना, बंडा सिचाई परियोजना नहर, बीना फीडर नहर, उछनेरी पाटन मार्ग, बीना कटनी बड़ी तीसरी लाइन, सहित खुरई, मालथौन, बीना, राहतगढ़, शाहगढ़ आदि सहित जिले की सभी परियोजनाओं जिनमें नागरिकों किसानों आदि की भूमि अधिग्रहित की गई है उसकी लिस्टिंग कर प्रकरण अनुसार शीघ्र लोगों को मुआवजा भुगतान की कार्यवाही करें व शतप्रतिसत राशि का वितरण सुनिश्चित करें।

किसानों व नागरिकों की अधिग्रहित की गई जमीनों के मामले में अधिकारी फील्ड पर जाकर गांव आदि में कैम्प लगा कर लोगों से बात करें और सभी के बैंक खाते आदि आवश्यक जानकारी एकत्रित कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करायें। जल परियोजनाओं से प्रभावित गांवों के लोगों को अन्य स्थानों पर पुनर्विस्थापन करने से पहले उनसे बात कर उनकी सहमति अनुसार स्थलों का चयन करें और उस भूमि पर बेहतर रहवासी एरिया डेवलप करें। जहाँ प्रभावित लोगों को जमीन दी जाये वहाँ मूलभूत आवश्यकताओं जैसे आवागमन हेतु बेहतर सड़क, बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सहित आंगनवाड़ी केंद्र बिल्डिंग, स्कूल, सामुदायिक भवन, अस्पताल आदि आवश्यक विकासकार्य कराये जायें। ताकि लोग अपनी इच्छा से यहां बसने के लिए तैयार हों न की जबरजस्ती विस्थापित किया जाये। नागरिकों का भावनात्मक लगाव अपने घरों जमीनों से जुड़ा होता है इसलिए योजनाओं के महत्त्व की जानकारी उन्हें दें और उनके घरों से बेहतर व्यवस्थएं उन्हें दी जायें ताकि लोग स्वेच्छा से यहां पुनर्विस्थापित हों। जिन्हें नई जगह सिफ्ट करना है उन्हें समझायें और उनके सामान आदि के परिवहन की पूर्ण व्यवस्था की जाये।

इसके साथ ही रहली में नदी किनारे सूर्यमंदिर के पीछे वन विभाग अंतर्गत जमीन पर पार्क निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरित कराने हेतु चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

प्रदेश में अब कोई भिखारी नही रहेगा भूखा: सरकार बांटेगी राशन

Bundeli Khabar

बिजावर विधानसभा में भैसों ने ही पकड़ाया भैंस चोर गिरोह

Bundeli Khabar

बिना मास्क कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वालो को भेजा गया अस्थाई जेल

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!