40.1 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » घर-घर दस्तक दे कर अधिकारी कर रहे हैं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक
मध्यप्रदेश

घर-घर दस्तक दे कर अधिकारी कर रहे हैं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

पाटन(सजल सिंघई)- कोरोना महामारी के बचाव का जो मुख्य सिद्धांत है वो है वैक्सीन, जिस पर शासन सबसे ज़्यादा जोर दे रहा है किंतु कुछ अनभिज्ञ लोगों द्वारा वेक्सीनेसन के संबंध में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं जो पूर्णतः निराधार है। इसी के चलते अधिकारीगण घर घर दस्तक दे कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पाटन नगर के चौधरी मोहल्ला में नायब तहसीलदार सुरभि जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलम चौहान ने घर घर पहुंच कर लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया। सबसे पहले अधिकारीगणों ने चौधरी मोहल्ला में निवासरत मुफ़्ती इरसाद उल हक को स्वयं वेक्सीन लगवाई तत्पश्चात उनके साथ घर घर जा कर लोगों को वेक्सीनेसन का महत्व समझाया एवं वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वर्तमान में वैक्सीन से ज़्यादा उपयोगी दूसरा कोई विकल्प कारगर नही है, इसलिए लोगों को इस काम मे प्रशासन का सहयोग करना चाहिए एवं कुछ लोग अनायास ही वैक्सीन के संबंध में भ्रांतियां फैला रहे है उन पर हमें ध्यान नही देना चाहिए। क्योंकि वैक्सीन के सहारे ही हम और आप मिलकर ये जंग जीत सकते हैं।- सुरभि जैन नायब तहसीलदार पाटन

हम प्रयासरत है कि नगर में कोई भी नागरिक वेक्सीनेसन के बिना न रहे, जिसके चलते हर संभव प्रयास किये जा रहें, जहाँ एक ओर मुनादी एवं एलाउंसमेन्ट करवाये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हम लोग घर घर जा कर लोगों को वैक्सीन का महत्व समझा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द हमारा जिला भी कोरोना मुक्त जिलों की सूची में आ सके। – नीलम चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटन

Related posts

राजसात वाहनों की 20 जुलाई को होगी नीलामी

Bundeli Khabar

विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन

Bundeli Khabar

गड़बड़ घोटाला: धान खरीदी निकला भूसा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!