21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » साइबर एक्स्टोर्शन कर विधायक से पैसे मांगने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार
देश

साइबर एक्स्टोर्शन कर विधायक से पैसे मांगने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

Bundelikhabar

वीडियो कॉल के माध्यम से साइबर एक्स्टोर्शन कर विधायक नीरज दीक्षित से पैसे की मांग वाले अंतरराज्यीय सरगना को गढ़ीमलहरा पुलिस एवं साइबर सेल ने राजस्थान से धर दबोचा

अब तक 21 लोगों को साइबर एक्स्टोर्शन कर वसूल चुका था 14 लाख 22 हजार रुपए

छतरपुर(मोहम्मद साजिद)-दिनांक 22/05/2021 को फरियादी नीरज दीक्षित विधायक महाराजपुर जिला छतरपुर ने एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात महिला के द्वारा अश्लील वीडिंयो बनाकर ब्लेकमेल करने के संबंध में थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर म.प्र. में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो रिपोर्ट पर थाना गढीमलहरा पर अपराध क्रमांक 134/21 धारा 67,67a I.T. ACT , 385 IPC पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन में व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय नौगांव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी थाना महाराजपुर निरीक्षक जेड.बाई. खांन, थाना प्रभारी थाना गढीमलहरा उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, थाना प्रभारी थाना अलीपुरा उप निरीक्षक रूपनारायण पटैरिया ,साइबर सैल उप निरीक्षक कल्याण यादव, कार्य वाहक.प्रधान आरक्षक 154 शैलेन्द्र सेंगर, आरक्षक 1186 योगेश रिछारिया, आर 1122 राममीणा, महिला आरक्षक 1273 हिमांशी, महिला आरक्षक 687 आकांक्षा टीम के सदस्य थे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम को साइबर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश हेतु जिला भरतपुर राजस्थान रवाना किया गया टीम के सदस्यो द्वारा बडी सूूझबूझ से मामले के आरोपी आदिल पिता रुकमुदीन उम्र 19 साल निवासी नक्चा का वास थाना सीकरी तहसील नागर जिला भरतपुर(राजस्थान) को हिरासत में लेकर थाना लाया गया थाना पर आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी आदिल निवासी नक्चा का वास ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी से घटना के संबंध में पूछतांछ की गई जो आरोपी ने अपने पास रखे 3 मोबाइल पेश किये जिनको चैक किया गया उसमें एक मोबाइल में अश्लील वीडियो थे जिसमें वहीं रिकार्डिड वीडियो था जिसके द्वारा फरियादी को ब्लेकमेल किया गया था। आरोपी के पास से वह मोबाइल भी बरामद किया गया जिससे फरियादी को ब्लेकमेल करने की धमकी भरा कॉल किया गया था । आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह Facebook से लोगो की जानकारी एकत्रित करता है, Facebook पर प्राप्त नंबर पर लोगो को वॉट्सएप वीडियो कॉल करके अपने पास रखे रिकार्डिड एडल्ट वीडियों के द्वारा लड़की बनकर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे की वसूली करता है। आरोपी द्वारा बताया गया कि इसे गांव के ही रमजान नाम के व्यक्ति ने सिखाया था, जो एक पूरी गिरोह की तरह काम करता है जहां कुछ लोग दूसरे राज्यो मुख्यतः ओडिशा से फर्जी सिम एवम् खाते बनवाकर इन्हे देते है और वसूली का 20% इनसे लेते है। आरोपी द्वारा इसी तरह अन्य कई लोगों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर पैसे वसूलने के लिये ब्लेकमेल किया जा चुका है।

  1. राज पिता श्याम शर्मा निवासी उ.प्र से 66000 रुपये,
    2.प्रेमकुमार पिता रवि सिंह निवासी पंजाब से 55000 रुपये,
  2. अरुण पिता रामप्रकाश उपाध्याय निवासी उ.प्र से 64000 रुपये,
  3. अंकित पिता सुरेश वर्मा निवासी उ.प्र. से 45000 रुपए
    5.पवन पिता हीराचंद कुमार निवासी गुजरात 42000 रुपये,
    6.मुकेश पिता प्रेमस्वरूप अहिरवार निवासी म.प्र से 75000 रुपये,
    7.राकेश पिता उमेश शर्मा निवासी म.प्र से 63000 रुपये,
    8.अरुण पिता हरिप्रकाश यादव निवासी उ.प्र से 39000 रुपये,
    9.हरमीत पिता गोविंद सिंह निवासी पंजाब से 53000 रुपये,
  4. प्रकाश पिता मुकेश पटेल निवासी म.प्र से 95000 रुपये,
  5. सोनू पिता महेश राने निवासी मुबई से 1,70000 रुपये,
    12.महेन्द्र पिता गणेश यादव उ.प्र से 78000 रुपये,
    13.राजकिशोर पिता जुगल कुर्मी निवासी म.प्र से 56000 रुपये,
    14.उमेश पिता रामकुमार भारती निवासी महाराष्ट्र से 52000 रुपये,
  6. अभय पिता महावीर जड़ेजा निवासी महाराष्ट्र से 1,80000 रुपये,
  7. रजत पिता हुकुमचंद गुर्जर निवासी हरियाणा से 53000 रुपये,
  8. दीपक पिता हरदयाल निवासी पंजाब से 72000 रुपये,
    18.आशीष पिता हरिशंकर दुबे निवासी म.प्र से 50000 रुपये,
  9. राकेश पिता सतीश शर्मा निवासी इंदौर से 65000 रुपये,
  10. रविन्द्र पिता बिमलेश निवासी भोपाल से 45000 रुपये,
  11. हरिओंम पिता रमाशंकर राजपूत निवासी बैंगलौर से 70000 रुपये
    आरोपी द्वारा कुल 14 लाख 22 हजार रुपए ब्लेकमेल कर बसूल। किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसको कोर्ट में पेश किया जाता है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम एवम् साइबर सेल छतरपुर में पदस्थ उप निरीक्षक निशा श्रीवास्तव,कार्य.प्र. आर. किशोर रैकवार, संदीप तोमर, धर्मराज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Bundelikhabar

Related posts

योडा और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने परित्यक्त एवं बेघर पशुओं के लिए बड़े पैमाने पर भोजन अभियान चलाया

Bundeli Khabar

रूस-यूक्रेन संग्राम के बीच ऑपरेशन गंगा लगातार जारी

Bundeli Khabar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की समीक्षा बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!