39.9 C
Madhya Pradesh
May 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » सम्मान समारोह के विरोध में कांग्रेस की FIR की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष का सामने आया बड़ा बयान
मध्यप्रदेश

सम्मान समारोह के विरोध में कांग्रेस की FIR की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष का सामने आया बड़ा बयान

बिजावर(कपिल खरे)- भाजपा मंडल द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत प्रांगण में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कोरोना काल में कार्य करने वाले पत्रकारों, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया था। जिसमें टीकमगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह व पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक भी मौजूद थे। मंडल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी ने कहा कि इस गंभीर परिस्थिति में कार्य करने वाले और कोरोना योद्धाओं का सम्मान राष्ट्रहित में किया गया। प्रदेश भाजपा के आवाहन और प्रशासन की अनुमति से ही कोरोना गाइड लाइन के अनुसार यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा इस सामाजिक कार्य के दौरान एफआईआर कराने की मांग उनकी बौखलाहट दिखा रही है। जबकि कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर किया गया जिससे सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का सम्मानित गाइडलाइन अनुसार किया जा सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के इस समाज हित के कार्यक्रम का विरोध करने और एफआईआर किए जाने की मांग निश्चित ही उनकी नाकामी दिखा रही है। कार्यक्रम के पूर्व नियमानुसार अनुमति ली गई थी और गाइडलाइन अनुसार ही कार्यक्रम संपन्न कराया गया जबकि कांग्रेस पार्टी इस कोरोना कॉल में जनहित का कार्य करने से नदारद है और जो लोग कार्य कर रहे हैं उनका विरोध कर नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने इस कोरोना काल में सभी से सहयोग करने की अपील की है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजावर

Related posts

रजक समाज का 12वाँ विवाह सम्मेलन सम्पन्न

Bundeli Khabar

बिजावर: नगर परिषद के दो मामले पहुंचे हाई कोर्ट

Bundeli Khabar

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मिनोरा फार्म का निरीक्षण कर किया पौधरोपण

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!