बिजावर (कपिल खरे)- जिस तरह जानलेवा महामारी कोरोना ने लोगों को भयभीत किया और कई लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर परेशान किया और जो लोग कमजोर पड़े उन्हें कोरोना ने हरा दिया। लेकिन बाबजूद इसके लोगों ने अपना हौसला नहीं खोया और डटकर इस गंभीर परिस्थिति का सामना किया। कोरोना को हराने के लिए अनुभाग के एसडीएम साहसिक और कुशल मार्गदर्शन से डटकर जबाब दे रहे हैं। जिसका परिणाम अब दिखने लगा है और क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में कोरोना वारियर्स के प्रयास से लोग भयमुक्त हो रहे हैं साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी आगे आ रहे हैं। अनुभाग के एसडीएम राहुल सिलाड़ियों ने जब से बिजावर में पदभार ग्रहण किया तभी से चुनौतियां का सामना करते हुए अपने कर्तव्यों को जनसेवा मानते हुए कार्य कर रहे हैं। इस विपरीत परिस्थिति में जब क्षेत्र भर के लोग कोरोना के भय से अपने घरों में दबे छुपे हुए हैं तब एसडीएम सुबह से रात तक क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाने अथक प्रयास कर रहे हैं। जिसका परिणाम अब सामने दिख रहा है। लोग कोरोना महामारी ने प्रशासन के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं साथ ही भयमुक्त वातावरण भी निर्मित हो रहा है।
चुनौतीपूर्ण रहा कार्यकाल- एसडीएम राहुल सिलाड़ियों ने 2 दिसंबर 2020 को बिजावर में वतोर एसडीएम पदभार ग्रहण किया उसके ठीक बाद से ही उनका कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने विशेष पहल कर स्टूडेंट्स को आगे लाने के लिए टेक्निकल और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से स्टूडेंट्स को लाभ दिलाया। तो वही पूरे क्षेत्र में विशेष जन चर्चा का विषय बने लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम ट्रस्ट के निर्विवाद तरीके से चुनाव संपन्न कराएं। इसके ठीक बाद कोरोना ने अपना विकराल रूप लिया और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। तब एसडीएम ने सूझबूझ और अपने पूरे अमले के साथ समय-समय पर सख्त फैसले लिए जिसमे पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों ने भी अपना सहयोग किया। वर्तमान में लोगों को जागरूक करने के लिए वैक्सीनेशन की सलाह दी जा रही है और वॉलिंटियर्स कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर टू डोर जाकर 45 प्लस के लोगों से वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों से निकलकर समय पर वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। एसडीएम ने सभी प्रशासनिक अमले और जन अभियान परिषदपरिषद के वॉलेंटीयरस, समाजसेवियों का सहयोग के लिए प्रशंसा भी की है।