21.1 C
Madhya Pradesh
November 2, 2025
Bundeli Khabar
Home » न्याय व्यवस्था के लिए नजीर बना तहसील कार्यालय पाटन 
मध्यप्रदेश

न्याय व्यवस्था के लिए नजीर बना तहसील कार्यालय पाटन 

Bundelikhabar

पाटन /संवाददाता 

दिनोंदिन पाटन नगर मे न्याय व्यवस्था मे सुधार आता चला जा रहा है जहाँ आम छुट्टी के दिन भी तहसीलदार साहब शीट पर बैठ कर आरोपियों को जमानत प्रदान करते हैं किन्तु किसानो को अपने छोटे छोटे काम के लिए महीनो भटकना पड़ता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त की रात्रि ग्राम सिनगोरी रिमझा मे पुलिस द्वारा छापा मारा गया था जिसमे 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, पुलिस ने उन सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट की धाराओं के साथ शांतिभंग करने की धारायें भी लगा कर रात भर पुलिस थाने मे निरुद्ध रखा हालांकि आरोपियों के मुताबिक उन पर शांतिभंग करने की धारा पुलिस द्वारा निराधार लगाई गई थी ताकि उनकी ज़मानत तहसील कोर्ट से कराई जा सके हालांकि उनके बीच कोई भी विवाद जैसी स्थिति नहीं बनी थी।

जिसके बाद पुलिस द्वारा उनको छुट्टी के दिन तहसीलदार कार्यालय खुलवा कर साहब के सामने पेश किया गया, तत्पश्चात साहब द्वारा अपने कर्त्तव्यओं का निर्वहन करते हुए तत्काल बंद कमरे से उनको स्वयं के मुचलके पर जमानत दे गई, और रेड क्रास सोसायटी के नाम से 1000/- रु. ले लिए गए, हालांकि ऐसा कानून की किसी भी किताब मे दर्ज नहीं है कि आरोपी को यदि जुर्माना लगाया जाये तो उसकी कोई असंवैधानिक रशीद दी जाये क्योंकि किसी भी आरोपी/अपराधी का जुर्माना शासकीय राजकोष मे जमा किया जाता है किन्तु यहाँ नियमों कों ताक पर रखते हुए रेड क्रास सोसायटी कि रशीद थमा दी जाती है और छुट्टी के दिन जमानत पर रिहा कर दिया जाता है।


Bundelikhabar

Related posts

हाइवे मार्ग पर बैठने वाले पशुओं को कराएं गौशाला में शिफ्ट-कलेक्टर

Bundeli Khabar

कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक चलेगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Bundeli Khabar

सागर: करोडों रुपये की चाँदी तस्करी मामला

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!