थाना सिविल लाइन एवं मातगुवां पुलिस ने पूर्व में ग्राम मामौन के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 26 मोटरसाइकिल किए थे बरामद
सुरेश रजक
छतरपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की कड़ी के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अनेक स्थानों में छापामार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। पूर्व में 17 हीरो एचएफ डीलक्स, 6 हीरो पैशन, 1 स्प्लेंडर, 1 हौंडा साइन, 1 टीवीएस स्पोर्ट, कुल 26 मोटरसाइकिल कीमत करीब 20 लाख रुपए बरामद कर उक्त चोरी की घटना एवं चोरी की सामग्री खरीददारी करने वाले 5 आरोपी
1. मुख्य आरोपी कृष्ण अवतार राजपूत पिता हरिचरण
2. जयराम राजपूत पिता राकेश
3. अतुल राजपूत पिता बबलू राजपूत
4. राजाराम अहिरवार पिता सुखलाल
5. सोनू पाल पिता लक्खू पाल
सभी निवासी ग्राम मामौन थाना मातगुवां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है।
थाना मातगुवां पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल चोरी की कड़ी के *छठवें आरोपी देवीचरण पिता खेमचंद्र राजपूत निवासी ग्राम मामोन* को गिरफ्तार किया, उक्त आरोपी से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन धारा संगठित अपराध की धारा का प्रयोग किया गया है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, मुकेश कुशवाहा, राममिलन, आरक्षक कुलदीप, शिवम, पंकज, सुभाष, संदीप दिलीप थाना मातगुवां की भूमिका रही।