सौरभ शर्मा /एडिटर इन चीफ
. रात 2 बजे शाही स्नान से पहले भीड़ हुई बेकाबू
. संगम घाट पर स्नान के लिए जाते समय हुआ हादसा
. प्रशासन ने शांति बनाये रखने की करी अपील
. 20 से अधिक लोगों की हुई मौत और कई हुए घायल
. अखाडों ने शाही स्नान किया स्थगित
आज रात प्रयागराज में भारी भीड़ के चलते भगदड़ की स्थिति बन गई जिसके चलते कई लोग हताहत हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28-29 तारीख की दरमयानी रात लगभग 2 बजे भीड़ के बेकाबू होने के कारण महाकुम्भ मे भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई, जिसके चलते लगभग 20 लोगों कों अपनी जान गवानी पड़ी साथ ही कई लोग घायल हो गए, जिस कारण महाकुम्भ मे आये सभी अखाड़ों ने स्थिति के अनुसार शाही स्नान कों स्थगित कर दिया एवं घोषणा की है की अगला शाही स्नान 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन किया जायेगा।
शासन प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की है की जो जहाँ है उसी घाट पर स्नान का पुण्य अर्जित करें, संगम नोज घाट पर जाने के लिए अनावश्यक परेशान न हों, न ही किसी अफवाह पर ध्यान दें।
ज्ञात हो की आज दिनांक तक सम्पूर्ण विश्व से करोड़ों लोगों ने महाकुम्भ मे स्नान का पुण्य लाभ लिया है किन्तु दूसरे शाही स्नान में शासन प्रशासन के अनुमान से ज्यादा भीड़ आने के यह हादसा घटित हुआ है।