31.7 C
Madhya Pradesh
June 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » करीब 4 किलो गांजा जप्त कर 3 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार 
Uncategorized

करीब 4 किलो गांजा जप्त कर 3 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार 

सुरेश रजक

छतरपुर। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, अवैध मादक पदार्थ गांजा की विधिवत विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। थाना मातगुंवा पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मामोंन बंधा के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना मातगुंवा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते मामोंन बंधा के पास पहुंची, पुलिस टीम को देखकर संदेहियों ने भागने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। बैग की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा करीब 3 किलो 900 ग्राम कीमत करीब 56 हज़ार रुपए जप्त कर तीनों आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ बेचने हेतु तस्करी कर रहे 3 आरोपी

1. रोहित तिवारी पिता कमलाकांत तिवारी निवासी बिलगांव थाना बिसंडा जिला बांदा उत्तर प्रदेश

2. छोटू उर्फ प्रभाकर नागायच पिता राम प्रकाश निवासी मकरबइ जिला महोबा उत्तर प्रदेश

3. राम जी तिवारी पिता केशव नारायण तिवारी निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर

के विरुद्ध थाना मातगुंवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामजी तिवारी के विरुद्ध मारपीट, जुआ के 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं, उत्तर प्रदेश के दोनों आरोपियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

थाना बमीठा पुलिस द्वारा गंज नर्सरी के पास से 900 ग्राम गांजा जप्त कर *आरोपी राजा भैया पटेल उर्फ भूरा पिता ठाकुरदास पटेल निवासी ग्राम मनिया थाना राजनगर* के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर/ खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार रैकवार , थाना प्रभारी बिजावर उपनिरीक्षक कमलजीत मावई, सहायक उप निरीक्षक धनीराम तिवारी, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, आरक्षक कुलदीप, अमित सिंह ठाकुर, शिवम, पंकज यादव, सुभाष , अनिल यादव की मुख्य भूमिका रही।

Related posts

जबलपुर में रेत माफिया द्वारा महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी

Bundeli Khabar

तीन दिनों बाद खुलेगा भक्तों के लिए महाकालेश्वर धाम उज्जैन

Bundeli Khabar

जीका वाइरस से सर्तक और सावधान रहें : मुख्यमंत्री

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!