पाटन/संवाददाताp
कलश यात्रा के साथ आज शंकर नगर गुरु मोहल्ला मे श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ, कथा स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए मां सिद्धेश्वरी मंदिर तक पहुंची जहाँ पूजा अर्चना कर प्रांगण वापिस हुई, कलश यात्रा में महिलाएं ने सर पर कलश रख कर पैदल भ्रमण किया. कलश यात्रा का मुख आकर्षण दलदल घोड़ी नृत्य बना रहा जिसका लोगों ने भरपूर आंनद लिया साथ ही कलश यात्रा मे महिला वर्ग के साथ नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कथा के प्रथम दिवस भागवत कथाचार्य श्री मिश्रा जी ने श्री मद भागवत कथा का महत्त्व बताते हुए प्रथम दिवस की कथा में प्रवेश किया, वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक श्री मिश्रा जी ने भक्त और भगवान् के महत्त्व कों समझाया।
कथा व्यास परम पूज्य प्रशांत मिश्रा जी ने कथा मे प्रवेश करते हुए नेमीशरण्य में सूत जी द्वारा सोनकादिक ऋषियों कों श्री मद भागवत कथा का श्रवण कराया गया साथ ही व्यास जी द्वारा सनद कुमार और नारद जी की कथा प्रसंग सुनाया गया।