सुरेश रजक / बिजावर
छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की धर पकड़ निरंतर की जा रही है। वर्ष 2016 के भरण पोषण के प्रकरण में आरोपी फरार था। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। थाना मातगुंवा पुलिस ने न्यायालय के भरण पोषण प्रकरण में फरार आरोपी स्थाई वारंटी बंशिया अहिरवार पिता ननकोला अहिरवार निवासी ग्राम बुदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार , प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, आरक्षक अंकित सोनी, सुभाष एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।