छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाश एवं फरार वारंटी की धरपकड़ की जा रही है।
माह सितंबर वर्ष 2023 में थाना क्षेत्र मातगुंवा के ग्राम साकरेबरा में मारपीट एवं आगजनी कर संपत्ति को नुकसान संबंधी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना कर फरार हो गया था, जिसकी पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी। थाना मातगुंवा पुलिस ने उक्त प्रकरण के फरार आरोपी *मंशाराम राजपूत पिता अच्छेलाल राजपूत निवासी ग्राम साकरेबरा* को गिरफ्तार किया, आरोपी मंशाराम के विरुद्ध वर्ष 2011 में मारपीट का अपराध पूर्व से दर्ज है। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुंवा उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, सहायक उप निरीक्षक धनीराम तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, आरक्षक अंकित, पंकज, दिलीप एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।