पाटन/संवाददाता
कांग्रेस से पाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने आज भाजपा का दाम लिया है उन्होंने आज जबलपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उनके साथ आज कई नेताओं ने पाली बदल कर भाजपा की सदस्यता ली।
ज्ञात हो कि कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी पूर्व में पाटन विधानसभा से तीन बार कांग्रेस के टिकिट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है जिसमें उन्होंने मात्र एक बार भाजपा के प्रत्याशी अजय विश्नोई को शिकस्त दी बांकी दो बार उन्हें काफी अंतर से हार का मुँह देखना पड़ा, हालांकि तीनों बार उनका मुकाबला भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई हुआ जिसमें उन्हें एक बार जीत तो दो बार हार का सामना करना पड़ा।
गैरतलब है कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी कमजोर पर कमजोर होती चली जा रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेता भाजपा का पल्ला पकड़ रहे हैं।