26.7 C
Madhya Pradesh
July 27, 2024
Bundeli Khabar
Home » पुष्प होली के साथ रंग पंचमी महोत्सव की धूम
मध्यप्रदेश

पुष्प होली के साथ रंग पंचमी महोत्सव की धूम

पाटन/संवाददाता
आज रंगपंचमी के शुभ अवसर पर श्री नृत्यगोपाल मंदिर ओमकार नामदेव शिशु मंदिर पाटन में पुष्प होली का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व प्रथम भगवान का श्रृंगार वंदन किया गया तत्पश्चात होली गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक गायक रुद्र दत्त दुबे, संगीता उपाध्याय, लोचन सोनी, सुखचैन प्रसाद विश्वकर्मा, ठा. नारायण सिंह, गोविंद नारायण दुबे जी के साथ वाद्य यंत्रों पर अपनी संगत रामनाथ सोनी, माधव सिंह, राघवेंद्र शुक्ल, छोटे लाल झरिया एवं धीरज झरिया ने प्रस्तुति दी ।

ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष रंग पंचमी पर आयोजित किया जाता है जो कि मंदिर श्री नृत्य गोपाल न्यास एवं मानस सत्संग परिवार पाटन द्वारा आयोजित किया जाता है प्रतिबर्ष होली के अवसर पर यह आयोजन किया जाता है जिसमे नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी आनंद की अनुभूति करते हैं।

आयोजन समिति प्रमुख ठा. रणधीर सिंह जी ने बताया कि बिगत कई बर्षों से पुष्प होली एवं होली गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें हम लोगों का मुख्य उद्देश्य होता है अपनी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार साथ ही संगीत व संस्कृति की जो विधाएं आज लुप्त होने की कगार पर है उसमें हम लोग जान फूंकने का एक अनवरत प्रयास कर रहे हैं ताकि आगे आने वाली पीढियां हमारी संस्कृति विरासत से अछूती न रहे।

Related posts

कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ की कार्यवाही

Bundeli Khabar

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान

Bundeli Khabar

181 की लंबित शिकायतों का जल्द करें निराकरण:कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!