37.8 C
Madhya Pradesh
April 29, 2024
Bundeli Khabar
Home » कैबिनेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सौरभ तिवारी के लिखे गाने ‘अपनी मोहब्बत’ की शूटिंग कंप्लीट
महाराष्ट्र

कैबिनेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सौरभ तिवारी के लिखे गाने ‘अपनी मोहब्बत’ की शूटिंग कंप्लीट

कैबिनेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सौरभ तिवारी के लिखे गाने ‘अपनी मोहब्बत’ की शूटिंग कंप्लीट, अभिनेता राजवीर शर्मा की है मुख्य भूमिका

प्रोडक्शन हाउस फिल्म जायेंट कंपनी द्वारा हिंदी म्यूजिक एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ का निर्माण किया जा रहा है। रिलीज से पहले ही यह गाना फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इस गाने को भारत सरकार के एक प्रमुख अफसर सौरभ तिवारी (ज्वाइंट सेक्रेटरी, केंद्रीय सचिवालय) ने लिखा है। यह गीत उनकी प्रसिद्ध किताब ‘अनायास ही’ में प्रकाशित है। इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर रईस ने दिया है और उनके बेटे सैम ने इस गाने में अपनी आवाज दी है।
हाल ही में दिल्ली के स्टूडियो पिक्चर डेस्टिनेशन में इस गाने की शूटिंग संपन्न हुई। इस गाने में फिल्म अभिनेता राजवीर शर्मा मुख्य हीरो का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ दिल्ली की युक्ता शर्मा मुख्य अभिनेत्री के रोल में नजर आएंगी। युक्ता शर्मा इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
गौरतलब है कि सौरभ तिवारी खुद इस गाने से सिनेमा जगत में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत कर रहे हैं। और उनके साथ पंजाब की अभिनेत्री प्रियंका सारस्वत अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही भारत सरकार के एक और अफसर सौरव रेय (ज्वाइंट सेक्रेटरी, भारत सरकार) को भी इस गाने में अभिनय का मौका मिला है।
इस म्यूजिक एल्बम का निर्देशन अक्षय राही ने किया है और प्रोडक्शन हेड सौरभ तोमर हैं। इस गाने के सह निर्माता हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास नोनाच और इंदौर के बिजनेसमैन शिखर वर्मा हैं।
अभिनेता राजवीर शर्मा ने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में की गई थी और इस की शूटिंग पहले हिमाचल प्रदेश में की जानी थी। परंतु सौरभ तिवारी की व्यस्तता के कारण इस गाने को दिल्ली के ही नजदीक एक स्टूडियो में संपन्न किया गया। राजवीर ने यह भी बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि इस गाने को सौरभ तिवारी की किताब ‘अनायास ही’ से उन्होने खुद चुना है।
इसमें सभी कलाकारों, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और साथ ही पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। गाने की जरूरत के अनुसार दिल्ली की युक्ता शर्मा और चंडीगढ़ की प्रियंका को शॉर्ट लिस्ट किया गया और दोनों ने ही अपना किरदार बेहद खूबसूरती से निभाया है जो आपको गाने में दिखाई देगा।
गीतकार सौरभ तिवारी ने बताया कि उनके लिए यह गीत सिर्फ गाना नहीं बल्कि सपनों से परे का एहसास है। उन्होंने कहा कि उनकी किताब ‘अनायास ही’ को लिखते वक्त उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इसमें से किसी कविता पर कभी कोई बॉलीवुड का गाना भी बनेगा। राजवीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब राजवीर शर्मा की वजह से संभव हो पाया है। साथ ही उन्होंने पूरी टीम की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि जल्दी ही यह गाना धूमधाम से रिलीज किया जाएगा और बॉलीवुड एवं देश-विदेश की बड़ी हस्तियां इसकी रिलीज में शामिल होंगी। राजवीर शर्मा का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी जोड़ी भविष्य में भी कई सारे गानों पर काम कर रही है और जल्दी ही आप को उनके बारे में भी सूचित किया जाएगा । फिलहाल हमारा सारा ध्यान इस गाने की रिलीज पर है। फिल्म जायेंट कंपनी इस वर्ष 50 से अधिक म्यूजिक एल्बम का निर्माण कर रही है जो कि बॉलीवुड में एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी की तरह उभर रही है।

Related posts

भारतीय साहित्य व सांस्कृतिक मंच तथा फ्रिडम स्टोरी आयोजित मुक्त काव्यलेखन स्पर्धा उत्साहात संपन्न

Bundeli Khabar

गरीब, गरजु, अनाथाना आपन स्वतः जेवन घालू शकतो हे आपले परम भाग्य – डॉ. मनिलाल शिंपी

Bundeli Khabar

कस्तूरबा हॉस्पिटल में गैस लीक का मामला आया सामने

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!