19.3 C
Madhya Pradesh
November 29, 2023
Bundeli Khabar
दिल्ली

बिजनेसमैन को प्रोत्साहित हेतु प्रदान किया गया एम्पॉवर अवार्ड

दिल्ली। एम्पॉवर सोशल एंड एज्युकेशन ट्रस्ट के माध्यम से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली में 10वाँ एम्पावर अवॉर्ड आयोजित हुआ। उसी अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में देश ओमान के डायरेक्टर ऑफ फायनान्स मोहम्मद अतिफ हुसैन, दीपक सिंह (कल्चरल अम्बेडकर ऑफ सेशल्स गवर्नमेंट), साध्वी मृदुला दीदी, डॉ नरेश बोडके (डायरेक्टर कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया दिल्ली), पवन वासुदेव (संयोजक हिमाचल प्रदेश भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रेसिडेंट), महाराष्ट्र सदन के चौगुले, मंगला सुरेश अंगाडी (पार्लियामेंट लोकसभा की प्रथम महिला सदस्य) डॉ. अमजद पठाण (रिसर्च साइंटिस्ट, मुम्बई), ज़िया अउ रहमान (जकात फाउंडेशन दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी), मोहम्मद नजहत अली सिद्दीकी (डायरेक्टर सिंगापुर ग्रुप सऊदी अरब), दीपक शर्मा (तिहाड़ जेलर, एएसपी), नीरज शर्मा (फिल्म प्रोड्यूसर), प्रसुम मुखर्जी (सिंगर), डॉ मोहम्मद रियाज (नेशनल प्रेसिडेंट आल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गनाइजेशन), कुंवर अफजल चौधरी (जोनल चेयरमैन टीएफ, मिनिस्टर ऑफ फूड इंडस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया), जितेंद्र शर्मा (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा), आचार्य डॉक्टर तुषार तरटे की उपस्थिति रही।
एम्पॉवर सोशल एन्ड एज्युकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी घनश्याम कोलंबे 30 साल से कार्यरत हैं और उन्होंने ट्रेनिंग के माध्यम से पांच लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। अच्छे बिजनेसमैन को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 10 साल से एम्पॉवर सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग एंड बिजनेस आयकॉन अवॉर्ड शुरू किया। 10वां अवॉर्ड समारोह दिल्ली में सम्पन्न हुआ जहाँ सोशल बिजनेसमैन डायरेक्ट सेलिंग अलग अलग क्षेत्र के लोगों को अमेरिकन युनिवर्सिटी से हॉनररी डॉक्टरेट डिग्री देकर सम्मानित किया गया। आर एम पावर के माध्यम से अलग अलग कंपनी के सीएमडी डायरेक्टर लीडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड, टॉप अचीवमेंट अवॉर्ड, सोशल अवॉर्ड, बिजनेसमैन अवॉर्ड दिया गया। इसमें मिलने वाले प्रॉफिट से हर शनिवार को मुंबई में केईम हॉस्पिटल, कैंसर पीड़ितों और उनके रिश्तेदार तथा बेघर बच्चों की शिक्षा और वृद्धाश्रम की सहायता किया जाता है। एम्पॉवर सोशल एंड एज्युकेशन ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई भी करायी जाती है।
एम्पॉवर कमिटी मेंबर श्रुती कोलंबे (ट्रस्टी), अविष्कार कोलंबे (ट्रस्टी), सोनाली मेमाने (सीईओ), डॉक्टर राज काले (सीनियर नेशनल प्रेसिडेंट), डॉ सोम शेखर के (नेशनल प्रेसिडेंट), राजेश वारणकर (इवेंट कॉर्डिनेटर), संतोष हंकारे (मीडिया पार्टनर), राजशेकर के (नेशनल गवर्नर), डॉ दीपक डे (नेशनल कन्वेनर), जय कार्या (नेशनल कन्वेनर), अरुण कुमार (नेशनल गवर्नर), दिनेश मोरे (एंकर), सचिन वारसे, विवेक लोखंडे एम्पॉवर के सदस्य हैं।

Related posts

कोर्ट परिसर में चली गोली, तीन की मौत

Bundeli Khabar

मतदान के पहले समझना होगा लुभावने वायदों का मर्म

Bundeli Khabar

नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा – भगवान भाई

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!