पाटन/संवाददाता
पाटन नगर के वार्ड क्रमांक 08 में नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर के सौजन्य से महिलाओं के संवर्धन हेतु निःशुल्क सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया, प्रशिक्षक अनीता विश्वकर्मा द्वारा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रशिक्षण कराए जाते हैं जिसमे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है तीन माह के उक्त प्रशिक्षण में परीक्षा के बाद प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाता है।
वार्ड क्रमांक 8 में उक्त प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया जो जन सहायता समिति पाटन के तत्वाधान में संचालित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सिंघई, सौरभ शर्मा एवं कैलाश पाठक द्वारा फीता काट कर केंद्र का श्री गणेश किया गया, कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर से आये प्रशिक्षक शुक्ला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात जन सहायता समिति पाटन के पदाधिकारी रंजीत राठौर द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया, हालांकि जन सहायता समिति द्वारा पिछले कई बर्षों से समाज हित मे ऐसे कदम उठाए जाते रहें हैं जिससे महिलाओं एवं युवाओं को आत्म निर्भर बनाया जा सके।