21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में स्पेशल कैमियो करेंगे निर्देशक शशांक खेतान
मनोरंजन

फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में स्पेशल कैमियो करेंगे निर्देशक शशांक खेतान

Bundelikhabar

संतोष साहू,

मुम्बई। निर्देशक शशांक खेतान की आगामी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त कास्टिंग सबको चौका रही हैं, खासकर जब से इसका मजेदार ट्रेलर जारी हुआ है। अब फिल्म में डायरेक्टर शशांक खेतान खुद कैमियो निभाते नजर आएंगे।
उसी के बारे में खबर आधिकारिक तौर पर फिल्म के निर्माताओं द्वारा साझा की गई है। हालांकि, उन्होंने कैरेक्टर के बारे में जानकारी गुप्त रखी है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब शशांक कैमरे के सामने आए हों। फिल्म निर्माता को यशराज फिल्म्स की इश्कजादे में भी एक कैमियो में देखा गया था। उस फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाले मुख्य अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक बार खेतान निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज से पहले इस बारे में बात की थी, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया था।

इश्कजादे में शशांक के कैमियो के बारे में जानकारी साझा करते हुए अर्जुन ने कहा था, “दरअसल, शशांक खेतान ने इश्कजादे में मेरे और परिणीति (चोपड़ा) के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने मेरे साथ ‘छोखरा जवान’ में डांस किया था।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।


Bundelikhabar

Related posts

मार्च के अंत तक पहुंचेगा ‘भोला’

Bundeli Khabar

एक्ट्रेस अनुपम शुक्ला की बर्थडे पार्टी में बधाई देने पहुंचे शिवा, दिलीप सेन, सुनील पाल और अलका भटनागर

Bundeli Khabar

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पैनोरामा म्यूज़िक ने रिलीज़ किया अपना पहला गाना ‘गणपति राजा’

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!