37.1 C
Madhya Pradesh
May 16, 2024
Bundeli Khabar
Home » बिजली विभाग जैसे संवेदनशील विभाग के कर्मचारियों से आम नागरिक त्रस्त
मध्यप्रदेश

बिजली विभाग जैसे संवेदनशील विभाग के कर्मचारियों से आम नागरिक त्रस्त

पाटन/संवाददाता
. ऑफिस टाइम में भी ऑफिस रहता है खाली
. शिकायत के निराकरण में इसकी टोपी उसके सर
बिजली विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में भी लापरवाही का उदाहरण सामने आया है जहाँ विद्युत कर्मचारी शिकायत करने के बाद भी उपस्थित नही होते हैं यहाँ तक कि जब आम नागरिक 10:30 बजे दफ्तर जा कर शिकायत दर्ज कराने की सोचता है तो वहाँ कोई शिकायत लेने भी तैयार नही होता है और अपना जिम्मा दूसरे के सिर पर थोपते हैं।

क्या है मामला:
आज सुबह से नगर के वार्ड क्रमांक 09 में बिजली के सर्विस पोल से कई घरों की बिजली गोल हो गई जिसकी सूचना सुबह से ही लाइनमेन विश्वकर्मा को दे दी गई किंतु काफी समय गुजर जाने के बाद भी समस्या निराकरण के लिए कोई उपस्थित नही हुआ, जिसकी सूचना आम नागरिकों द्वारा विद्युत दफ्तर जा कर भी दर्ज कराने का प्रयास किया गया किंतु वहां इक्का दुक्का कर्मचारी ही उपस्थित थे और उन्होंने भी अपना ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ दिया।

प्रति बर्ष है मेंटेनेंस का आदेश:
प्रति बर्ष शासन द्वारा बरसात के पहले मेंटेनेंस कराया जाता है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े किंतु कर्मचारी शासन की योजनाओं को बट्टा लगा रहे हैं मेंटेनेंस तो किया जाता है किंतु कागजी, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ता है।

Related posts

तुषार कांत विद्यार्थी संभालेंगे जबलपुर पुलिस की कमान

Bundeli Khabar

छत्रसाल राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल जॉलीवुड में बिजावर की माटी का सम्मान

Bundeli Khabar

मंडियों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती हो पालन , मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग जरूरी – कलेक्टर जबलपुर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!