21 C
Madhya Pradesh
February 15, 2025
Bundeli Khabar
Home » बॉस्को लेस्ली मार्टिस निर्देशित ‘रॉकेट गैंग’ का ट्रेलर भारत भर के 20 स्कूलों में होगा लॉन्च
मनोरंजन

बॉस्को लेस्ली मार्टिस निर्देशित ‘रॉकेट गैंग’ का ट्रेलर भारत भर के 20 स्कूलों में होगा लॉन्च

गायत्री साहू,

मुम्बई। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने बॉस्को लेस्ली मार्टिस की ‘रॉकेट गैंग’ के निर्माता देश के विभिन्न शहरों के स्कूलों में अपने डांस फंतासी-कॉमेडी ड्रामा के ट्रेलर को प्रदर्शित करेंगे।
यह पता चला है कि फिल्म का ट्रेलर पूरे भारत के 20 स्कूलों में दिखाया जाएगा, जिसमें मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता और अमृतसर सहित अन्य राज्यों और 10000 से अधिक बच्चे शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि निर्माता ट्रेलर को दर्शकों और मीडिया के सामने दिखाने से पहले ही दिखाएंगे और बच्चों के बीच ‘गुड टच, बैड टच’ के बारे में सेमिनार भी आयोजित करेंगे। जबकि निर्माताओं ने पहले ही अभियान शुरू कर दिया है, उन्हें बच्चों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
‘रॉकेट गैंग’ बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक डांस फैंटेसी-कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म के साथ मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस बतौर निर्देशक डेब्यू करते नजर आएंगे।
रॉकेट गैंग 11/11/22 को सिनेमाघरों में हिट होगी और बच्चों के लिए एक आदर्श बाल दिवस सेलिब्रेशन होगा। फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा हैं।

Related posts

प्रोड्यूसर इरम फरीदी की ऑफिस ओपनिंग पर लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

Bundeli Khabar

अभिनेत्री दीपिका सिंह फ़िल्म ‘टीटू अंबानी’ से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Bundeli Khabar

अनीस बज़्मी के साथ काम कर चुके हैं ‘3 श्याने’ चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर इरशाद अली

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!