31.7 C
Madhya Pradesh
May 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » ऑडी इंडिया ने लॉन्च की नई ऑडी क्यू3
व्यापार

ऑडी इंडिया ने लॉन्च की नई ऑडी क्यू3

संतोष साहू,

केवल 7.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड

मुंबई। जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी नई ऑडी क्यू3 को दो वैरिएंट्स, प्रीमियम प्लस और टेक्‍नोलॉजी में लॉन्च किया। नई ऑडी क्यू3 एक परफेक्ट फैमिली कार है, जिसमें जबरदस्त चौतरफा टैलेंट है। अब दूसरी जेनरेशन में ऑडी क्यू3 न केवल देखने में ऑकर्षक लगती है, बल्कि कार में यात्रियों के बैठने लिए ज्यादा स्पेस मिलता है। यह तरह-तरह के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस है। यह कार मानक के रूप में क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस है। नई ऑडी क्यू3 190 एचपी और 320 एनएम के टॉर्क के साथ मिलती है। यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। ऑडी क्यू3 की डिलिवरी इस साल के अंत तक उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगी।
नई ऑडी क्यू3 पांच बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर वाइट, क्रोनोसग्रे, माइथोस ब्लैक और नेवेरा ब्लू शामिल हैं। कार के इंटीरियर कलर ऑप्शंस में ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज शामिल हैं। ये दो वैरिएंट्स-प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। प्रीमियम प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 44,89,000 रुपय़े और टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 50,39,000 रुपये हैं।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “आज हमने नई आडी क्यू3 के लॉन्च के साथ अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया है। आडी क्यू3 हमारी कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और यह इस श्रेणी का नेतृत्व करती है। मुझे पूरा विश्वास है कि नई ऑडी क्यू3 भी इस सफलता को दोहराएगी। नई ऑडी क्यू3 के साथ, हम कार के नए लुक और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर के साथ उपभोक्ताओं को शानदार प्रस्ताव दे रहे हैं।”
नई ऑडी क्यू3 अपनी पूर्ववर्ती कार से ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करती है। इसका विकास सभी आयामों में वर्चुअल ढंग से हुआ है। ऑक्टागोनल (अष्टकोण) डिजाइन में यह कार आकर्षक सिंगल फ्रेम के साथ मिलती है, जिसे वर्टिकल बार्स से विभाजित किया गया है। इस कार को हवादार बनाने के लिए इसमें बड़े-बड़े एयर इनलेट दिए गए हैं, जिससे समाने के निचले का लुक काफी मजबूत नजर आता है। कार में हवा और छाया का भरपूर प्रबंध किया गया है। कार की संकरी हेडलाइट्स अपने वेज शेप के साथ अंदर की ओर बढ़ती हैं।
नई ऑडी क्यू3 क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, जिसमें सभी तरह की सड़कों पर गाड़ी को खिंचाव, चपलता, स्थिरता और बेहतरीन हैंडलिंग के लिहाज से भरपूर सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा नई ऑडी क्यू3 की ड्राइविंग विशेषताओं को उभारने और अपने को उस के अनुसार एडजस्ट करने के लिए ऑडी ड्राइव सिलेक्ट ड्राइवर को अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स में अपने अनुकूल मोड चुनने की इजाजत देता है।
उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के मालिकाना हक का शानदार अनुभव देने के लिए नई ऑडी क्यू3 कई तरह के मालिकाना लाभ के साथ मिलती है, जिसमें पहले 500 उपभोक्ताओं के लिए 5 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी और 3 साल या 50000 किमी का व्‍यापक सर्विस वैल्यू पैकेज मिलता है। ऑडी इंडिया के मौजूदा उपभोक्ताओं को लॉयल्टी के लाभ भी मिलेंगे।
नई ऑडी क्यू3 के प्रीमियम प्लस फीचर्स इस प्रकार हैं:
45.72 सेमी (आर18) 5-आर्म स्टाइल एलॉय व्हील्स
क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव
एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप
पैनोरोमिक ग्लास सनरूफ
हाई ग्लास स्टाइलिग पैकेज
चारों ओर से लकड़ी की कारीगरी के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट
लेदर और लेदरेट के कॉम्बिनेशन में कार की सीटें
पहले या बाद में एडजस्टमेंट के साथ रियर सीट प्लस
चमड़े में लिपटे हुए 3 स्पोक मल्टी फंक्शन के साथ स्टारियिंग वहील्स और पैडल शिफ्टर्स
सिल्वर अल्युमनियम आयाम में अंदरूनी सजावट
एंबियंट लाइटिंग पैकेज (एक रंग में)
फ्रंट में अल्युमीनियम के टच के साथ स्कफ प्लेट
स्टोरेज और सामान रखने के कंपार्टमेंट का पैकेज
कंफर्ट सस्पेंशन
हिल-स्टार्ट असिस्ट
फ्रेमलेस ऑटो डिमिंग इंटरियर रियर व्यू मिरर
2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
रियर व्यू कैमरे के साथ पार्किंग ऐड प्लस
स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम
दोनों तरफ बाहरी शीशे, पावर-एडजस्टेबेल,हीटेड एंड पावर फोल्डिंग, ऑटो डिमिंग
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
ब्लूटुथ इंटरफेस
ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीरियरिंग
छह एयरबैग्स
टायर के दबाव की निगरानी की प्रणाली
आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ बाहरी पिछली सीटों के लिए टॉप टेथर
एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट
स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील
इन ऊपर दिए गए फीचर्स के अलावा ऑडी क्यू3 के टेक्नोलॉजी वैरिएंट पैक में निम्नलखित फीचर्स हैं:
नई ऑडी क्यू3 टेक्नोलॉजी में यह विशेषताएं शामिल हैं:
कार के अंदर के केबिन में अल्युमीनियम लुक (मिरर एडजस्टमेंट स्विच पर मौजूद एलिमेंट्स, पावर विंडो
स्टिच, पार्किंग ब्रेक कंट्रोल बटन और अल्युमिनियम लुक में डोर स्ट्रिप्स)
एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस
ऑडी ड्राइव सिलेक्ट
ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
एंबियंट लाइटिंग पैकेज (30 रंग)
संकेतों से कंट्रोल होने वाले टेलगेट के साथ कंफर्ट की
सामान रखने के लिए कंपार्टमेंट, जो इलेक्ट्रिक ढंग से खुलती और बंद होती है।
वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स
ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर्स, 180 वॉट)

Related posts

शैडोफॉक्स देश भर में करेगा 75,000 डिलीवरी पार्टनर्स की भर्तियां

Bundeli Khabar

टीव्हीएस मोटर कंपनी प्रस्तुत करत आहे टीव्हीएस ‘बिल्ट टू ऑर्डर’ प्लॅटफॉर्म

Bundeli Khabar

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को बनाया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!