29.8 C
Madhya Pradesh
May 16, 2024
Bundeli Khabar
Home » इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने किया फिल्म ‘धर्मवीर’ के निदेशक प्रवीण तरडे को सम्मानित
मनोरंजन

इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने किया फिल्म ‘धर्मवीर’ के निदेशक प्रवीण तरडे को सम्मानित

संतोष साहू,

विद्या बालन, सोनाली कुलकर्णी, अमृता खानविलकर ने की समारोह में शिरकत

मुम्बई। फक्त मराठी सिने सम्मान पुरस्कार 2022 का आयोजन अंधेरी, मुंबई के अंधेरी में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा के अलावा मनोरंजन जगत की लोकप्रिय हस्तियों ने शिरकत किया जिसमें अभय सिन्हा, विद्या बालन, सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया, सोनाली कुलकर्णी, अमृता खानविलकर, सिद्धार्थ जाधव, आदिनाथ कोठारे तथा वर्षा उसगांवकर, पावर युगल अशोक और निवेदिता शराफ, मुकेश ऋषि, विजय पाटकर आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर ठाणे शहर और जिले में शिवसेना पार्टी की स्थापना करने वाले धर्मवीर आनंद दिघे की बायोपिक फिल्म ‘धर्मवीर मुकाम पोस्ट ठाणे’ के लेखक तथा निर्देशक प्रवीण विट्ठल तरडे को इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने अवार्ड प्रदान किया। धमवीर को इस फिल्म में कुल सात पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए प्रवीण विट्ठल तरडे, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रसाद ओक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार मंगेश कंगने, सर्वश्रेष्ठ गायक आदर्श शिंदे, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन विद्याधर भट्टे को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फक्त मराठी सिने सम्मान 2022 के आयोजक भी मौजूद थे।
अभय सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि कला कलाकार की आराधना होती है। मराठी सिनेमा लगातार तरक्की कर रहा है और फक्त मराठी सिने सम्मान तथा मराठी सिनेमा से जुड़े सभी लोगों का मेरा हृदय से आभार।

Related posts

पृथ्वीराज के साथ मेजर के बॉक्स ऑफिस टक्कर पर अदिवि शेष ने क्या कहा? यहां पढ़ें

Bundeli Khabar

बड़े बड़े स्टार कर रहे हैं कुरैशी प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का प्रोमोशन 

Bundeli Khabar

चुनौतियों का सामना करते हुए मंज़िल की ओर बढ़ रही हैं काव्या किरण

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!