24.2 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » चुनावी कारनामा : ओबीसी आरक्षित शीट पर सामान्य प्रत्याशी विजय
मध्यप्रदेश

चुनावी कारनामा : ओबीसी आरक्षित शीट पर सामान्य प्रत्याशी विजय

दमोह/ब्यूरो
पथरिया जनपद की देवराम ग्राम पंचायत आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी, लेकिन यहां पर सामान्य वर्ग की प्रत्याशी संगीता बलवंत राजपूत ने ओबीसी वर्ग का शपथ पत्र पेश करके नामांकन दाखिल कर दिया, रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ पत्र की जांच करना भी उचित नहीं समझा, असल में राजपूत जाति सामान्य वर्ग में आती हैं, लेकिन उस नामांकन को न केवल स्वीकृत कर लिया बल्कि चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया, इतना ही नहीं मतपत्र भी निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट कराकर मतदान भी करा दिया गया, लोगों को ताज्जुब तब हुआ जब परिणाम खुलने पर अयोग्य प्रत्याशी के विजयी होने की घोषणा भी कर दी गई।

हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में एक अद्वितीय मामला सामने आया हैं एक ऐसा मामला जिससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और गंभीर चूक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, मामला पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरान का है, यहां रिटर्निंग अधिकारी की गंभीर भूल सामने आई है जिसमें न केवल एक अयोग्य नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया, बल्कि संबंधित प्रत्याशी विजयी भी हो गया अब मामला खुलने के बाद अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं।

Related posts

बाल श्रम एवं बंधक श्रम प्रथा को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें -कलेक्टर

Bundeli Khabar

वन विभाग ने सागोन से भरी हुई पिकअप वाहन पकड़ी

Bundeli Khabar

विसर्जन कुंड में महिला ने की खुदखुशी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!