33.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी
मनोरंजन

वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी

संतोष साहू,

मुम्बई। एम एक्स प्लेयर लेकर आ रहा है एशिया के सबसे बड़े झुग्गी, और 4 लाख आबादी से भरे हुए, ऐसे हलचल वाले इलाके की कहानी जिसे धारावी कहते हैं। हमेशा से जबरदस्त कहानी और प्रभाव पूर्व संदेश के साथ दर्शको के लिए ढेर सारा मनोरंजन का वादा करने वाले MX Player एक बार फिर अपनी मजबूत स्टोरी टेलिंग और उम्दा स्टार कास्ट के साथ एक और सबसे बड़ी वेब सीरीज लेकर आ गए हैं जिसका नाम हैं ‘धारावी बैंक’।
इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में सुनील शेट्टी लगाएंगे अपने अदाकारी का ऐसा तड़का जो शायद ही इसके पहले कभी दर्शकों ने देखा हो, तो वहीं विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी एक हैरान कर देने वाले किरदार में दिखाई देंगे।
आपको बता दे कि इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहाँ पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई है। अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं समित कक्कड़ ने।

वेबसीरीज ‘धारावी बैंक’ के बारे में बताते हुए MX Player के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर, गौतम तलवार कहते हैं कि धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी है जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहाँ आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला हैं। हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की हैं। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगो के सामने आ पाएगी।

MX Player इसके पहले एक के बाद एक सफल सीरीज दे चुका हैं जिसमें एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज हैं जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी है। और अब बहुत ही जल्द ‘धारावी बैंक’ की बारी है।

Related posts

फॅशन चाहत्यांना मिळणार लॅक्मे फॅशन वीकमध्ये सहभागी होण्याची संधी

Bundeli Khabar

सीरियल ‘नथ – ज़ेवर या ज़ंजीर’ का प्रसारण 23 अगस्त से दंगल टीवी पर.

Bundeli Khabar

कला क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए निरंजन भारती को मिला झारखंड कला रत्न पुरस्कार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!