21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » भारतीय किसान मंच का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए रूपेश पांडेय
महाराष्ट्र

भारतीय किसान मंच का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए रूपेश पांडेय

Bundelikhabar

संतोष साहू,

किसानों के सशक्तिकरण के लिए भारतीय किसान मंच में शामिल हुए रूपेश पांडेय, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने दिलाई सदस्यता

मुम्बई। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने लखनऊ में सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश पांडेय को मंच में शामिल कराया. देवेन्द्र तिवारी ने उनके सामाजिक कार्यों एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य तथा महिलाओं व देश के अन्नदाता किसानों के सशक्तिकरण के लिए रूचि को देखते हुए मंच की सदस्यता दिलाई. साथ ही उन्होंने रूपेश पांडेय को “भारतीय किसान मंच” का “राष्ट्रीय महासचिव” नियुक्त किया.

इसके अलावा देवेंद्र तिवारी ने रूपेश पांडेय को बिहार-महाराष्ट्र राज्य के “प्रदेश प्रभारी” का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा. इस मौके पर देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि भारतीय किसान मंच उनसे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास करता है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री एवं संत समाज त्यागी महापुरुषों एवं वीरों की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एवं देश व प्रदेश में मंच को मजबूत करेंगे.

वहीं, रुपेश पांडेय ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. आज किसानों को सरकार की मुख्य योजनाओं से जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इसलिए आज हमने भारतीय किसान मंच में शामिल होकर आदरणीय देवेन्द्र तिवारी जी के नेतृत्व में काम करने का निर्णय लिया. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हमारे देश का किसान बेहद मेहनती है, जिसके लिए देश की मोदी सरकार संकल्पित है. देश की उन्नति में किसानों का भूमिका अहम है. इसलिए हम किसानो के साथ हैं और मंच से हमें जो कार्य दिया जायेगा. जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन हम पूरी ईमानदारी से करेंगे.


Bundelikhabar

Related posts

महापौर मुरलीधर मोहोल ने राज्य सरकार पर कोरोना नियमों में ढील को लेकर लगाया भेदभाव का आरोप

Bundeli Khabar

उद्या शिक्षक दिनी जिल्हा परिषद आदर्श शिक्षक पुरस्कारांचे वितरण

Bundeli Khabar

मुली वाचवा मुली शिकवा हा दृष्टिकोन सर्वांनी समोर ठेवून स्रीभ्रूण हत्या टाळावी- प्रताप राव पाटील

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!