राकेश चौबे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. अब इसका असर राष्ट्रपति चुनाव पर भी पड़ सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. चुनाव परिणाम का बीजेपी को फायद होता दिख रहा है.यूपी में बीजेपी के अब 66 सांसद हो गए हैं.
यूपी में कुल 80 लोकसभा और 31 राज्यसभा सांसद हैं. एक सांसद के वोट का वेटेज 700 है. यहां बीजेपी के अब कुल 64 सांसद हैं जबकि एनडीए गठबंधन की पार्टी अपना दल के दो सांसद हैं. ऐसे में एनडीए के लोकसभा सांसदों के वोट का वेटेज 44,800 हो जाता है. इसके अलावा बसपा के दस सांसद हैं, जिनके वोट का वेटेज 7000 होता है. वहीं उपचुनाव के बाद सपा के अब केवल 3 सांसद हैं, जिससे उनके वोट का वेटेज 2100 हो जाता है. वहीं एक मात्र कांग्रेस सांसद के वोट का वेटेज 700 होता है. इससे देखा जाए तो बीजेपी को राज्य में दो सांसद बढ़ने पर 1400 वोट वेटेज का फायदा होगा.
वहीं राज्यसभा में यूपी के 31 सांसद हैं. यहां राज्य से बीजेपी के 22, सपा के 5 और बसपा के 3 सांसद हैं, जबकि एक सपा सर्मथन से निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल हैं. यूपी में राज्यसभा के बीजेपी सांसदों के वोट का वेटेज 15400, सपा सांसदों के वोट का वेटेज 3500 और बसपा सांसदों के वोट का वेटेज 2100 होता जाता है. वहीं कपिल सिब्बल के वोट के कारण सपा के वोट का वेटेज 700 बढ़ जाता है.
वहीं यूपी में विधायकों के वोट वेटेज पर एक नजर डालते हैं. राज्य में एक विधायक के वोट का वेटेज 208 है. राज्य में 403 विधायक हैं, जिसमें से बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए के कुल 273 विधायक हैं. इसमें बीजेपी के 255 विधायकों का वेटेज 53,040 हो जाता है. वहीं अपना दल (सोनेलाल) के 12 विधायक का वोट वेटेज 3,060 होता है. जबकि एक गठबंधन के एक अन्य दल निषाद पार्टी के 6 विधायकों का कुल वेटेज 1,248 है. ऐसे में एनडीए गठबंधन के विधायकों का वोट वेटेज 57,348 हो जाता है.
राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गठबंधन के कुल 125 विधायक हैं. इनमें सपा के 111 विधायकों का वोट वेटेज 23,088, रालोद के आठ विधायकों का वोट वेटेज 1,664 और सुभासपा के 6 विधायकों का वोट वेटेज 1,248 हो जाता है. ऐसे में सपा गठबंधन का कुल वोट वेटेज 26,000 हो जाता है.
इसके अलावा बसपा का एक विधायक है, जिसका वोट वेटेज 208 होता है. वहीं कांग्रेस के राज्य में दो विधायक हैं, तो उनका वोट वेटेज 416 हो जाता है. यूपी में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायक हैं, जिनका वोट वेटेज 416 हो जाता है.