14.7 C
Madhya Pradesh
November 17, 2025
Bundeli Khabar
Home » ग्लोबल सनशाइन कंपनी ने बड़ी धूम धाम से मनाई अपनी दूसरी वर्षगांठ
मनोरंजन

ग्लोबल सनशाइन कंपनी ने बड़ी धूम धाम से मनाई अपनी दूसरी वर्षगांठ

Bundelikhabar

मुम्बई। कोविड के चलते कई कम्पनी घाटे में चल रही हैं तो कई बंद हो रही थी, वहीं सूरज माटे ने ग्लोबल सनशाइन कंपनी की स्थापना की। साथ ही कंपनी में काम कर रहे हर व्यक्ति को हर महीने बराबर वेतन मिलता रहा। तभी तो कंपनी में जिस किसी ने मन लगाकर काम किया। उसी का नतीजा देखने मिला ग्लोबल सनशाइन कंपनी के दूसरी वर्षगांठ पर। इस कम्पनी के संस्थापक सूरज माटे ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कंपनी में अच्छे योग्य और सराहनीय कर्मचारियों को बुलेट, एक्टिवा, लैपटॉप, मोबाइल, गोल्ड कॉइन, बाइक, टीवी इत्यादि गिफ्ट दिए गए। इस पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में सूरज माटे के गुरु डॉ. विनोद सुवर्णा, अभिनेता अरुण बक्शी, अभिनेत्री डॉलफिन दुबे, न्यूज़ एंकर चारुल मालिक, क्राइम ब्रांच ऑफिसर डॉ नितिन तायडे के हाथों लोग पुरस्कृत हुए।

ग्लोबल सनशाइन कंपनी के प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, तत्पश्चात कंपनी के संचालक सूरज माटे द्वारा गुरूजी के चरणों का अभिषेक किया गया फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गुरुजी ने आशीर्वाद दिया और प्रथम पुरस्कृत को पुरस्कार दिया। वहीं अभिनेता अरुण बक्शी ने अपने मधुर आवाज़ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया तो अभिनेत्री डॉलफिन दुबे ने भी वह शमा बांधी की सभी आश्चर्यचकित रह गए। न्यूज़ एंकर चारुल मालिक और क्राइम ब्रांच ऑफिसर डॉ नितिन तायडे ने शुभकामनाएं दी और ऐसे कार्यक्रम नित्य करते रहने के लिए कहा।

इस पूरे कार्यक्रम का सूत्र संचालन आवाज इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के इंटरनेशनल एंकर किरण खोत ने बखूबी निभाया। तो संस्थापक सूरज माटे ने अतिथियों सहित कंपनी के विजेताओं और अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।


Bundelikhabar

Related posts

माहिर ने गाया ‘दम मार दम मार’

Bundeli Khabar

सान म्यूजिक की प्रस्तुति ‘इश्क़ की राह पे’ म्यूजिक वीडियो में रेखा राव, अनारा गुप्ता और कुमार गौतम

Bundeli Khabar

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पैनोरामा म्यूज़िक ने रिलीज़ किया अपना पहला गाना ‘गणपति राजा’

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!