38.3 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » सुप्रीमो ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में संजय राउत, जितेंद्र आव्हाड, प्रवीण आमरे व शहजाद खान की उपस्थिति
खेल

सुप्रीमो ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में संजय राउत, जितेंद्र आव्हाड, प्रवीण आमरे व शहजाद खान की उपस्थिति

संतोष साहू,

मुम्बई। सुप्रीमो ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022: सीजन 9 का तीसरा दिन दर्शकों से खचाखच भरा रहा। साथ ही मैच देखने कई सेलेब्रिटीज़ भी आए। शिवसेना नेता संजय राउत, गृहनिर्माण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र आव्हाड, उदय सामंत, महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, राजू लाड, प्रवीण आमरे (क्रिकेटर), अमित दानी (क्रिकेटर) और फिल्म अंदाज़ अपना अपना फेम एक्टर शहजाद अली खान सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
सभी ने मैच का आनंद लिया और एमएलए संजय पोतनीस द्वारा आयोजित इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना की। मैच देखने पहुंचे सभी विशेष अतिथियों को गुलदस्ता, मोमेंटो, सुप्रीमो मग और शॉल देकर संजय पोतनीस ने सत्कार किया।

बॉलीवुड एक्टर शहजाद अली खान ने कहा कि सुप्रीमो ट्रॉफी 2022 में दर्शकों को इतनी भीड़ देखकर मैं अचंभित हूँ। इतने लोग तो आईपीएल मैच में भी नही होते, यह सब संजय पोतनीस जी की मेहनत, जोश और जुनून का नतीजा है। मुझे बड़ा अच्छा लगा कि उन्होंने मुझे यहां बुलाया, मेरा सम्मान सत्कार किया और इतना रोचक मैच देखने को मिला। टूर्नामेंट के तीसरे दिन टेनिस क्रिकेट की दुनिया की जानी-मानी टीम ट्राइडेंट नवी मुंबई ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में ट्राइडेंट नवी-मुंबई (उम्र 11) ने बंगाल ब्रदर्स टीम को हराया, इस 8 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, ट्राइडेंट नवी-मुंबई (उम्र 11) टीम के ओपनर लोकप्रिय खिलाड़ी उस्मान पटेल के सस्ते आउट होने के बाद मुन्ना शेख (21 गेंदों में 22 रन) और रवि लिंगाला (11 गेंदों में 11 रन) ने मैच संभाला श्रेयस कदम ने नाबाद पारी खेली 20 ऑफ 7 गेंदों पर 64 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बंगाल ब्रदर्स के सामने 8 ओवर में रखा।

वर्ली एसएसपी उमेश 11 टीम के सामने 73 रन पर नजर रखते हुए ट्राइडेंट नवी-मुंबई (उम्र 11) टीम के जरिए राजू मखिया, अनिकेत सनप, बिलाल शेख, भावेश पवार ने जीत दिलाई। राजू मखिया और मुन्ना शेख तीसरे दिन के असली हीरो बने। ट्राइडेंट नवी-मुंबई (उम्र 11) सेमीफाइनल में प्रवेश कर टूर्नामेंट में तीसरी टीम और मुंबईकर के रूप में पहली टीम बनी। इस तरह पहला दिन पालघर, दूसरा दिन कोलकाता और तीसरा दिन मुंबई के नाम रहा।

आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट 24 मई से एयर इंडिया स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कलिना, सांताक्रूज में खेला जा रहा है जिसका फाइनल 28 मई को होगा। शिवसेना विभाग प्रमुख एमएलए संजय पोतनीस और परिवहन मंत्री, महाराष्ट्र सरकार डॉ. अधिवक्ता अनिल परब द्वारा इस टेनिस क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया है।

Related posts

टाटा आयपीएल – पंजाब किंग्जचा नियोजनबद्ध विजय

Bundeli Khabar

राज्यस्तरीय ज्युडो चॅम्पियनशिप सांगलीत रंगणार

Bundeli Khabar

पाचव्या दक्षिण आशियाई जिमनॅस्टीक स्पर्धेत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!