23.3 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » मस्तानी ओटीटी एप पर 21 जून से हिन्दी फिल्म ‘चुहिया’ को निःशुल्क देखेंगे दर्शक
मनोरंजन

मस्तानी ओटीटी एप पर 21 जून से हिन्दी फिल्म ‘चुहिया’ को निःशुल्क देखेंगे दर्शक

संतोष साहू,

मुम्बई। फ्री ओटीटी एप मस्तानी पर 21 जून को रिलिज हो रही है हिन्दी फिल्म ‘चुहिया’। मेकर्स के मुताबिक फिल्म में ग्रामीण बैकड्राप रखा गया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर आज सोमवार को जारी किया गया। इसके साथ ही मस्तानी एप पर हॉलीवुड की हिन्दी में डब फिल्म ‘ड्रेगन’ भी रिलिज हुई है। चुहिया का गाना साइकिल के बजाके टुन टुनिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देश में शिक्षा व्यवस्था, जाति भेदभाव, लिंग समानता पर बातें बहुत होती है। हकीकत में अभी भी देश में इन मुद्दों को लेकर दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। चुहिया आपको गांव की एक ऐसी दुनिया को दिखाती है, जिससे गांव-कस्बे में रहने वाला हर शख्स वाकिफ है, मगर फिर भी जब वो इस दुनिया को स्क्रीन पर देखता है तो इसमें डूबने लगता है। चुहिया की सबसे बड़ी खूबी यही है कि सब कुछ इतना वास्तविक-सा लगता है कि दर्शक को कथ्य और किरदारों से जुड़ते देर नहीं लगती। भाषा-लहजे से लेकर किरदारों की शारीरिक भाषा और पहनावा जाना-पहचाना लगता है। आज भले ही महानगरों में बैठे हों, मगर उस जीवन को करीब से देखने वाला हर शख्स चुहिया को देखकर यादों में डूबता-उतराता है। अवार्ड विनिंग फिल्ममेकर हैदर काजमी की फिल्म चुहिया की पुरी शुटिंग बिहार के जहानाबाद के पाली में की गई है। जिसमें मुख्य भूमिका में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी हैं। इसके अलावा एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। सह-निर्माता प्रीति राव कृष्‍णा हैं। डायलॉग मनोज पांडेय का है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है। आपको बता दें कि मस्तानी एक फ्री एप है जिस पर इन दिनों लॉजवाब फिल्मों का कलेक्शन देखा जा सकता है।

Related posts

यश कुमार के साथ मिर्जापुर में ‘रिश्तों की विरासत’ सहेज रहीं ज़ोया खान

Bundeli Khabar

मैं अच्छी फिल्में करके प्रशंसकों और दर्शकों से मिले प्यार को वापस देना चाहता हूं : सूर्या

Bundeli Khabar

वामन हरी पेठे ज्वैलर्स ने सोने और हीरे के नेकलेस का एक भव्य संग्रह “नेकलेस महोत्सव” किया लॉन्च

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!