14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » बस में छूटा बैग पुलिस ने cctv के माध्यम कराया वापिस
मध्यप्रदेश

बस में छूटा बैग पुलिस ने cctv के माध्यम कराया वापिस

Bundelikhabar

सागर/सुधीर द्विवेदी

बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज cctv से देखकर cctv पुलिस स्टाफ ने करवाया वापस

सागर शहर की बीटीआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर में मदद मांगने आए उन्होंने बताया कि मेरा बैग किसी बस में छूट गया है मुझे जानकारी नहीं है कि बस कौन सी थी हमको इतना पता था कि बस स्टैंड पर मैं 3:30 पर उतरा था सभी जगह बस को खोज लिया है बस एंव बस की कोई जानकारी नही मिल रही है बेग में मेरे बहुत जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और फीस के लिये घर से लाये पैसे है ।

इसी जानकारी को डेवलप कर उन लड़कों का बस से उतरते हुए फुटेज देखकर बस का पता लगाना शुरू किया बस का नंबर पता किया बस के रजिस्ट्रेशन नम्बर से बस ऑपरेटर का मोबाइल नंबर लेकर बात की बस ऑपरेटर से कंडक्टर का नंबर लेकर बात करने पर पहले तो उसने बैग उसके पास होने से मना कर दिया परंतु जब उससे हिकमत अमली से बात की तो क्लीनर के पास बैग होना बताया सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टाफ द्वारा स्वयं काफी मेहनत करने के बाद खुद बस क्लीनर को ढूंढकर इन बच्चों का बैग पूरे सामान और पैसे सहित वापस दिलवाया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक रेडियो आर के एस चौहान, सहा उप निरीक्षक मीना आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही


Bundelikhabar

Related posts

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा शुभारंभ

Bundeli Khabar

सरपंच और सचिव के आपसी कलह के कारण ग्राम पंचायत बड़गांव विकास से कोसों दूर

Bundeli Khabar

पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोगों को हो रही असुविधा

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!