संतोष साहू,
मुम्बई। पिछले दिनों गोरेगांव पूर्व में एक नाबालिग लड़की सोनम शुक्ला की अंसारी नामक एक व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है साथ ही कई एनजीओ भी अपराधी को कठोर सज़ा दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बना रही है ताकि भविष्य में फिर कभी कोई व्यक्ति ऐसी क्रूरता न कर सके।
ऐसे में मातृभूमि सेवार्थ फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा सान्याल की अगुआई में हजारों लोग केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, गोरेगांव पश्चिम में एकत्रित होकर मृतक परिवार के लिए न्याय की मांग की और अपराधी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की अपील की।
सभी सनातनी लोगों के हित में हमेशा आवाज़ उठाने वाली रमा सान्याल इस केस को गम्भीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत गोरेगांव स्थानीय पुलिस पर पूरी तरह से दबाव बनाने में जुटी हैं जिससे अपराधी को कठोर कारावास में भेजा जा सके।