30.5 C
Madhya Pradesh
February 15, 2025
Bundeli Khabar
Home » रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अभिनेता अदिवि शेष ने की भेंट
देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अभिनेता अदिवि शेष ने की भेंट

संतोष साहू,

फिल्म मेजर के अभिनेता अदिवि शेष हुई खास मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म का स्लॉगन #JaanDoongaDeshNahi किया रिलीज़

मुम्बई। इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली बार डिफेंस मिनिस्टर श्री राजनाथ सिंह ने फिल्म मेजर का स्लोगन #JaanDoongaDeshNahi. इस फिल्म में अदिवि शेष और साई एम मांजरेकर नज़र आयेंगे। फिल्म के डायरेक्टर शशि किरण टिक्का और एक्टर अदीवी शेष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले और उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखाया। इतना ही नहीं उन्होंने नेशनल हीरो की स्टोरी के बारे में डिस्कस भी किया।

बहुप्रतीक्षित फ़िल्म मेजर की बात करें तो, यह एक मनोरंजक फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है, साथ ही यह दर्शाती है कि कैसे वास्तविक जीवन के नायक मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने शहिद होने से पहले , हेरिटेज होटल पर कुख्यात हमले के दौरान 26 नवंबर, 2011 को मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में आतंकवादी हमले में बंधकों जान बचाई।

राजनाथ सिंह ने फिल्म के स्लोगन का अनावरण किया। तिरंगे फॉन्ट में ‘जान दूंगा देश नहीं’ शब्द एक शुद्ध सफेद कैनवास पर सेट किया गया था। ये स्लोगन संदीप उन्नीकृष्णन का फाइंडमेटल फिलोसॉफी था। यह स्लोगन उनके स्पिरिट और इमोशन को हाइलाइट करते हैं और वे इसी नजरिए से जिंदगी को जीते थे। उनके लिए उनका देश सबसे पहले आता था।

बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने उनके प्रयासों के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने भारत के एक वीर नायक की कहानी प्रस्तुत करने के लिए शशि किरण टिक्का और अदिवी शेष को बधाई दी। फिल्म के निर्माता जल्द ही रक्षा मंत्री और उनके परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे।

Related posts

राजनेता, व्यवसायी सहित फिल्मी हस्तियों को मिला ‘भारत सम्मान’ पुरस्कार

Bundeli Khabar

देश में गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी की धूम

Bundeli Khabar

27 साल के महत्वपूर्ण कार्यकाल के बाद टी सीरीज को छोड़ चले विनोद भानुशाली

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!