35.6 C
Madhya Pradesh
May 14, 2024
Bundeli Khabar
Home » केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया ‘द लाइब्रेरी कैफे’ लॉन्च
महाराष्ट्र

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया ‘द लाइब्रेरी कैफे’ लॉन्च

संतोष साहू,

मुंबई। स्ट्रीट फूड के लिए लोकप्रिय मुंबई के बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर द लाइब्रेरी कैफ़े का लाँच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री) के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्टर्स ब्लू के प्रमुख महबूब खान मुंबई के स्ट्रीट फूड के व्यवसाय को बहुत अच्छे से समझते हैं इसलिए कार्टर रोड पर द लाइब्रेरी कैफ़े एक नया थीम रेस्टोरेंट की शुरुआत की। इस रेस्टोरंट में शानदार फुडस के साथ ही आपको वर्ल्ड की लोकप्रिय नावेल मैगज़ीन, स्टोरीज बुक्स के साथ कई अन्य दिलचस्प पढ़ने के लिए लाइब्रेरी भी उपलब्ध रहेगी। पूरे दिन फ़ूड मेन्यू , कॉफी, टी वेस्टर्न फूड की कई वैरायटी खाने के शौकीन मुंबई वासियों को बहुत पसंद आएगा।

द लाइब्रेरी कैफ़े और कार्टर्स ब्लू के प्रमुख महबूब खान ने कहा कि ‘द लाइब्रेरी कैफ़े’ की थीम में खाने में विविधता के साथ बुक रीडर के लिए भी ख़ास हैं खाने के शौकीन लोगों के लिए ब्रेकफास्ट मेन्यू, ऑल डे डाइनिंग मेन्यू , इनोवेटिव बेकरी फूड के साथ वैरायटी ऑफ़ स्वीट का ऑप्शन एक ही जगह पर उपलब्ध कराया जाएगा। हम लोगों को अंतर्राष्ट्रीय फ़ूड मेन्यू सर्व करंगे साथ ही द लाइब्रेरी कैफ़े का थीम डिजाइन और सी फेस व्यू लोगों को एक अनोखा अनुभव साबित होगा। हमने युवा वर्ग के लिए इनोवेटिव फूड के साथ ही वाय फ़ाय की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे थे
‘द लाइब्रेरी कैफ़े’ के कार्टर रोड बांद्रा के बाद जल्द ही दादर और वरली में भी आउटलेट की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुझे द लाइब्रेरी कैफ़े का थीम बहुत पसंद आया मैं महबूब खान को इसकी सफलता की अग्रिम बधाई देना चाहता हूँ। यह कैफे अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैं कुछ स्नैक्स का स्वाद मुझे बहुत पसंद आया।

Related posts

सिविल्सडेली का यूपीएससी और एमपीएससी विद्यार्थियों के लिए नया सेंटर

Bundeli Khabar

आघाडी असली तरी राष्ट्रवादीचा महापौर करणार

Bundeli Khabar

गणेशोत्सवात सर्व शाळा व महाविद्यालयांना ५ दिवस सुट्टीच्या शासन निर्णयाची अंमलबजावणी करावी, मनसेची शिक्षण विभागाकडे मागणी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!