28.9 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » बिजनेस आइकॉन अवार्ड का आयोजन सम्पन्न
व्यापार

बिजनेस आइकॉन अवार्ड का आयोजन सम्पन्न

संतोष साहू,

मुम्बई। एम्पॉवर सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट और डॉक्टरेट डिग्री अमेरिकन यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में बिजनेस आइकॉन अवार्ड का आयोजन डॉ घनश्याम कोलम्बे द्वारा सफलतापूर्वक ताज प्रेसिडेंट, कुलाबा में 27 मार्च 2022 को सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में अमेरिकन युनिवर्सिटी के ऑस्ट्रेलियन गवर्नर डॉक्टर सी एस राव सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर गाजी अल टॉपी (काउंसिल जनरल ऑफ इराक), शिवराज नंदलाल (काउंसिल इन्वेस्टमेंट ट्रेड, काउंसिल रिपब्लिक ऑफ मॉरिशस), डॉक्टर श्वेता अवरसेकर (ट्रस्टी ऑफ सिद्धिविनायक गणपती मंदिर न्यास प्रभादेवी) की भी विशेष उपस्थिति रही. एम्पॉवर सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट के माध्यम से डॉ घनश्याम कोलम्बे ने बतौर लाइफ कोच काफी सामाजिक कार्य किया गया है. पिछले दिनों कामा हॉस्पिटल के कोविड फाइटर नर्स और डॉक्टर को पैठणी साड़ी देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही एम्पॉवर के माध्यम से सोशल कल्चरल हेल्थ एज्युकेशन रिलीफ एक्टिविटीज भी किया जाता है और जरूरतमंदों के अन्नदान की व्यवस्था भी कराई जाती है.

बिजनेस आइकॉन अवार्ड समारोह में अमजद खान पठान (रिसर्च साइंटिस्ट, मुंबई), अग्नेलोराजेश अथैडे (बिजनेस कॉर्पोरेट कोच), रोहित राउल (हेल्थ कॉर्पोरेट ट्रेनर), डॉ. घनश्याम कोलम्बे (एम्पावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी), सोनाली मेमन (सीईओ ऑफ एम्पावर), डॉ. राज काले (नेशनल प्रेजिडेंट ऑफ एम्पॉवर), डॉ. सोमशेखर (नेशनल प्रेसिडेंड ऑफ एम्पॉवर), नितिन तायडे (नेशनल गवर्नर ऑफ एम्पॉवर), राजेश वारंकर (कार्यक्रम संयोजक), समीर परब, डॉ. दीपक डे, डॉ. विजय पंडित, हर्षाली मल्होत्रा (फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी), कॉमेडियन कीकू शारदा, शांतनु माहेश्वरी (गंगूबाई काठियावाड़ी फेम), समीक्षा सूद, निकिता रावल, चाहत खन्ना, मेल्विन लुइस, करणवीर शर्मा, हिमानी भाटिया, निखिल भांबरी, राहुल सुधीर, ऋचा सिन्हा, बंदगी कालरा, केनिशा अवस्थी, आर्शी खान की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गया.

Related posts

८६% शाळांचा आपल्या ईकोसिस्टमचे डिजिटायझेशन करण्याकडे कल: सर्वेक्षण.

Bundeli Khabar

स्टडी ग्रुपकडून फ्लोरिडा अटलांटिक युनिव्हर्सिटीसोबत नवीन यूएस सहयोगाची घोषणा

Bundeli Khabar

दीपक श्रीवास्तव ने बताया कैरियर में ब्लाकचेन और अपस्किलिंग का महत्व

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!