39.6 C
Madhya Pradesh
May 21, 2024
Bundeli Khabar
Home » जनभागीदारी से शुरू हुई घाटों की सफाई
मध्यप्रदेश

जनभागीदारी से शुरू हुई घाटों की सफाई

जनभागीदारी से प्रारम्भ हुई हिरन घाट की सफाई.
कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा अभियान.

जबलपुर/ब्यूरो
सिहोरा नगर की जीवन दायिनी हिरन नदी के तट को स्वच्छ रखने आज नगर पालिका द्वारा जनसहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नगर पालिका सिहोरा के प्रशासक एवं एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे ने कहा कि जब तक घाटों को पूर्ण स्वच्छ नहीं कर लिया जाता तब तक अभियान सतत रूप से जारी रहेगा ।

उल्लेखनीय है कि पानी के बहाव एवं मिट्टी के कटाव के कारण वर्षों पुराना घाट छतिग्रस्त होने के साथ-साथ गंदगी से पट गया था। जिसके कारण प्रतिदिन पवित्र स्नान करने वाले सैकड़ों धर्म प्रेमियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।

नगर वासियों ने किया सहयोग:
प्रशासनिक अमले द्वारा किये जा रहे हिरन तट के जीर्णोद्धार कार्य हेतु नगर के समाजसेवी बिहारी पटेल द्वारा ट्रेक्टर, अंकित तिवारी द्वारा पोकलेन मशीन एवं ट्रेक्टर, संजय मिश्रा द्वारा ट्रैक्टर, बेटू शर्मा द्वारा जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर तथा इरफान द्वारा ट्रेक्टर उपलब्ध कराया गया। जिससे घाट एवं नदी के किनारे जमा सिल्ट को निकालने मे मदद मिलेगी।

घाट की मिट्टी से होगा मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार :
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयश्री चौहान के अनुसार हिरन नदी के बहाव में अवरोध उत्पन्न कर रहे मिट्टी के टीले को काटकर जलधारा को घाट तक लाया जायेगा एवं टीले की सफाई में निकलने वाली मिट्टी से समीप स्थित मुक्तिधाम परिसर का भराव कर उद्यान विकसित किया जायेगा।

Related posts

मंहगाई :पेट्रोल 121 रुपये के पार

Bundeli Khabar

गैंगरेप के दो और नाबालिग से रेप के एक आरोपी को गुजरात से धर दबोचा

Bundeli Khabar

आवास की लेकर भी निर्माण न कराने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- कलेक्टर छतरपुर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!