30.9 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर:तीन दिन खजुराहो प्रवास पर रहेंगे महामहिम
मध्यप्रदेश

छतरपुर:तीन दिन खजुराहो प्रवास पर रहेंगे महामहिम

राज्यपाल का तीन दिवसीय प्रवास, 19 से 21 फरवरी तक, अपरान्ह 3:40 बजे खजुराहो आएंगे,48वें खजुराहो नृत्य समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

छतरपुर/ब्यूरो

प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल शनिवार 19 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान कर खजुराहो पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल चार्टेड एयर प्लेन से दोपहर 3:40 बजे खजुराहो आएंगे। वे शाम 5:20 बजे खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे लाइट एण्ड साउण्ड सो का अवलोकन करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस खजुराहो में रुकेंगे।

रविवार 20 फरवरी को राज्यपाल प्रातः 8:30 बजे सड़क मार्ग से पन्ना नेशनल पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल अपरान्ह 3:00 बजे खजुराहो वापस आएंगे। वह शाम 4:10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो का भ्रमण करेंगे। तदुपरांत राज्यपाल शाम 7 बजे 48वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे।

सोमवार 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे खजुराहो से ग्राम धबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक ग्राम धबाड़ में आयोजित Sickle Cell Anemia Testing के कैम्प में भाग लेंगे। तत्पश्चात ग्राम धबाड़ की आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद ग्राम चंद्रनगर में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेंगे। राज्यपाल ग्राम चंद्रनगर स्थित टेराकोटा कला केंद्र की गतिविधियों का जायजा भी लेंगे और सर्किट हाउस खजुराहो के लिए लौटेंगे। यहाँ वह दोपहर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

छतरपुर: थाना प्रभारी पंकज शर्मा को सरकार करेगी पुरस्कृत

Bundeli Khabar

कलेक्टेर की जन सुनवाई में पहुंचा भूत

Bundeli Khabar

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की आवश्यक बैठक सम्पन्न

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!