33.8 C
Madhya Pradesh
April 23, 2025
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर का मंडी निरीक्षण:वाहनों पर हुई कार्यवाही
मध्यप्रदेश

कलेक्टर का मंडी निरीक्षण:वाहनों पर हुई कार्यवाही

कलेक्टर फिर पहुंचे कृषि उपज मंडी
कल दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही का लिया जायजा

जबलपुर/ब्यूरो

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कृषि उपजमंडी परिसर का आज रविवार को एक बार फिर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कल शनिवार के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के पालन में मंडी परिसर में की गई साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जहां मंडी परिसर को साफ-सुथरा रखने नगर निगम के सहयोग से सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये, वहीं उन्होंने मंडी परिसर की सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने की बात कही। कलेक्टर ने मंडी में वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने एवं मंडी परिसर को वाहनों की अवैध पार्किंग का अड्डा न बनने देने की हिदायत भी दी।

ज्ञात हो कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा कल शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में फैली गंदगी को देखकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश पर आज सुबह से ही मंडी परिसर में नगर निगम द्वारा साफ-सफाई का अभियान चालू कर दिया गया था। इसके साथ ही आरटीओ संतोष पाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अमले द्वारा मंडी परिसर में अनावश्यक खड़े 70 से 80 ट्रकों को परिसर से बाहर किया गया। इनमें से पांच ट्रकों को जप्त कर क्रेनों के सहारे आरटीओ कार्यालय ले जाया गया। आरटीओ संतोष पाल के अनुसार जप्त किये गये ट्रकों में से एक ट्रक एमपी 20 एचबी 1528 पर एक लाख दस हजार रुपये का टैक्स भी बकाया है।

Related posts

ग्राम पंचायत धरमपुरा की गंदगी पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

Bundeli Khabar

कांग्रेसजनों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की

Bundeli Khabar

जिले में पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!