जबलपुर/ब्यूरो
फायरिंग कर कैश पेटी लूट ले गए बदमाश, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,फायरिंग के दौरान गार्ड की हुई मौत, अन्य गार्ड हुआ गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए निजी अस्पताल में किया गया भर्ती
जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश जमा करने पहुंचे टीम पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी| फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी है| फायरिंग करने के बाद बदमाश कैश पेटी लूट कर ले गए हैं| पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|

गोरा बाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है| एटीएम एक दीवाल की आड़ में है|जहां आज दोपहर में कैश वैन में सवार कर्मचारी एटीएम में रुपए भरने के लिए पहुंचे थे|इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी|गोलीबारी में पेटीएम कैश वैन के 2 लोग घायल हो गए| वारदात के बाद हमलावर मौके से कैश पेटी लूट कर फरार हो गए| पेटी में कितना कैश था अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है| 40 लाख रुपए से ज्यादा होने की आशंका बताई जा रही है|

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोरा बाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया| पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुट गई है| पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी गई है।