21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » सेल्फी’ के लिए साथ आये अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
मनोरंजन

सेल्फी’ के लिए साथ आये अक्षय कुमार और इमरान हाशमी

Bundelikhabar

संतोष साहू,

मुंबई। धर्मा प्रोडक्शंस ने दक्षिण के सुपरस्टार और निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन और मैजिक फ्रेम्स (जो इस कहानी के साथ अपनी पहली बड़ी हिंदी फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं) एवं केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर ड्रामा-कॉमेडी फिल्म ‘सेल्फी’ की घोषणा की है। बता दें कि यह सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।

अक्षय और इमरान को पहली बार एक साथ स्क्रीन पर देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक होगा। दर्शकों के लिए उनके बहुमुखी प्रतिभा का हुनर देखना मजेदार होगा। यह एक अनूठी गढ़ी गई कहानी दर्शकों के लिए बनाई गई है, जो उन्हें ड्रामा से भरपूर एक प्रफुल्लित यात्रा पर ले जाती है। समकालीन कहानी बयां करने की विरासत को आगे बढ़ाते हुए और विविध प्रकार की प्रतिभाओं और कहानियों की शैली के साथ हिंदी सिनेमा को आगे बढ़ाते हुए उम्मीद है कि ‘सेल्फ़ी’ के साथ दर्शक इस हल्की-फुल्की फिल्म को पसंद करेंगे।

‘सेल्फी’ राज मेहता द्वारा निर्देशित, (स्वर्गीय) अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका फिल्मांकन जल्द ही शुरू होगा।


Bundelikhabar

Related posts

शीघ्र प्रदर्शित होगी भोजपुरी फिल्म ‘छैला सन्दू – ए ट्रायबल लव स्टोरी’

Bundeli Khabar

गोल्डन प्रेस्टीजियस अवार्ड और गोल्डन ह्यूमैनिटी अवार्ड 2021

Bundeli Khabar

टी-सीरीज़ और वकाओ फिल्म्स ने लंबे समय के लिए किया मजबूत साझेदारी

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!