21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » केन्द्रीय जेल के बंदियों के लिये विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मध्यप्रदेश

केन्द्रीय जेल के बंदियों के लिये विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Bundelikhabar

जबलपुर/ब्यूरो
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नईदिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष सिंह ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी एवं नौ विधि-छात्रों तथा 40 विचाराधीन बंदियों की उपस्थिति में आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को बंदियों के हितार्थ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सहायक जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय द्वारा जेल में हो रहे सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी गई। विधि छात्र विनायक रजक द्वारा बंदियों को विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई। उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश द्वारा अधिवक्ता मुलाकात की जानकारी देते हुए जेल में किये जा रहे कल्याणकारी कार्यो के बारे में अवगत कराया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी द्वारा शिविर के आयोजन का महत्व एवं उच्च न्यायालय के समक्ष अपील तथा समय-पूर्व रिहाई संबंधी जानकारी दी गई।

सचिव मनीष सिंह ठाकुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता द्वारा की जा रही पैरवी की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग की जानकारी दी गई। शिविर के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष सिंह ठाकुर द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी गई।

शिविर में मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया। शिविर में जेल के अन्य कर्मचारियों तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति व सहयोग में सम्पन्न हुआ।


Bundelikhabar

Related posts

अब किन्नरों की भी होगा पहचान, उठा सकेंगे सरकारी योजनाओं का फायदा

Bundeli Khabar

छतरपुर:राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता शिविर

Bundeli Khabar

जबलपुर: मेडिकल हॉस्पिटल चाकूबाजी काण्ड

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!