35.4 C
Madhya Pradesh
April 29, 2024
Bundeli Khabar
Home » दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है ‘मिर्ज़ापुर के जीजा’
मनोरंजन

दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है ‘मिर्ज़ापुर के जीजा’

संतोष साहू,

मुम्बई। सिनेमा मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक संदेश भी लेकर आता है. लेखक – निर्देशक मुकेश बित्थरिया और निर्माता रजनीश डी. के. जैन की रिषभ जैन फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘मिर्ज़ापुर के जीजा’ के निर्माण में जलाराम ग्रुप्स और गणात्रा ब्रदर्स ने अपना सहयोग और पूर्ण मार्गदर्शन दिया है. यह फिल्म पूर्ण रूप से बनकर तैयार है. और शीघ्र ही सिने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी पूर्णतः हास्य, सामाजिक और पारिवारिक है. इस कहानी का मुख्य किरदार अपनी भावी दुल्हन की तलाश में निकलता है. उसकी इस तलाश की राह में विभिन्न हास्यप्रद घटनाएं जन्म लेती है और साथ ही रिश्तों को भी उजागर करती है. दुविधा में फंसा पात्र समझ ही नहीं पाता है कि वह है क्या ? उसकी औकात क्या है ? गीतकार सुधाकर शर्मा द्वारा मार्मिक शब्दों से पिरोये गीतों के माध्यम से कहानी में जन्में सवालों के जवाब सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है. देब राठौर ने अपने मधुर स्वर और संगीत की धुन से फिल्म को सजाया है. साथ ही उन्होंने फिल्म का पार्श्व संगीत भी दिया है. इस फिल्म का छायांकन जय कुमार शर्मा और सम्पादन अभिषेक मिश्र ने किया है.

‘मिर्ज़ापुर के जीजा’ में बहुमुखी अभिनेता कृष्णा भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया है। साथ ही सभी सहयोगी कलाकारों ने अपने अपने अभिनय से सभी किरदारों को जीवंत किया है जिनमें मनीष मिश्र, राजेश दुबे, साहेब दास मानिकपुरी, बनवारी झोल, उमेश वाजपेई, विनोद गोस्वामी, महेश कँवर, हनुमान गुड्सा, अरविन्द कुमार, मनीष शुक्ला, आशीष चंदेल, अबी शर्मा, सीमा भट्ट और बाल कलाकार के रूप में कृष्णा बित्थरिया, रिषभ जैन का नाम प्रमुख है.

Related posts

प्रभास, दीपिका और अमिताभ के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल हुए कमल हासन

Bundeli Khabar

‘टीटू अंबानी’ के कलाकार दीपिका सिंह और तुषार पांडेय पहुँचे खाटू श्याम के दरबार

Bundeli Khabar

फिल्म प्रोड्यूसर अशोक प्रसाद अभिषेक ने के के गोस्वामी को किया आईफोन भेंट

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!