38.9 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » पाटन: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की गई जान
मध्यप्रदेश

पाटन: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की गई जान

पाटन/संवाददाता
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोड़ी कलां में करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष बर्मन उम्र 40 बर्ष ग्राम पोड़ी कलां में अपने खेत पर यूरिया का छिड़काव कर रहा था, खेत से निकली 11 KV की विद्युत लाइन एक पेड़ से घिस रही थी जिसके चलते पेड़ में करंट फैल गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चूंकि अभी पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ रहा है जिसके चलते बरसात जैसा मौसम बना हुआ है और जगह जगह ज़मीन एवं पेड़ पौधे गीले हैं ऐसे में विद्युत बिभाग के लाइन मैन एवं अधिकारियों को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ऐसे स्थानों को चिन्हित करना चाहिये ताकि जनहानि से बच सकें।

ग्राम वासियों के अनुसार विद्युत बिभाग बकाया बिल बसूलने एवं विद्युत कटौती करने के लिए तो अग्रणी रहता है किंतु मेंटेनेंस के नाम पर केवल औपचारिकता ही करता है और मेंटेनेंस केवल कागजों पर ही चलता रहता है जिसके चलते ऐसे हादसे होते हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, लोगों ने उक्त युवक के परिवार को विद्युत बिभाग से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Related posts

अंतिम तारीख: जल्द कराएं संशोधन

Bundeli Khabar

चुनाव अपडेट: छोटी-छोटी गलती पर भी होगी प्रशासन की पैनी नज़र

Bundeli Khabar

जबलपुर में अमर शहीद रमन बक्शी स्मारक का लोकार्पण

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!