29.7 C
Madhya Pradesh
July 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर:अभी दी जा रही हिदायत आगे होगी कार्यवाही
मध्यप्रदेश

छतरपुर:अभी दी जा रही हिदायत आगे होगी कार्यवाही

मानवीय जीवन से जुड़ा है रोकों टोको अभियान, मास्क लगाना समाज के हित में है जरूरी, कलेक्टर, एसपी के निर्देशन में शुरू हुआ अभियान, अभी दी जा रही हिदायत, मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही

छतरपुर/शमीम खान

सामाजिक मानवीय जीवन से जुड़ा है रोकों टोको अभियान। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाना समाज के हित में जरूरी है। कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार की शाम को डाकखाना एवं छत्रसाल चौक पर रोकों टोको अभियान में मास्क नहीं लगाकर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई। शहर में रोको टोको अभियान सतत जारी रहेगा। जो लोग मास्क लगाकर नहीं निकलेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होंगी।

कलेक्टर ने जिले के लोगों से कोविड के न्यू वेरिएंट एवं तीसरी लहर की अशंका के चलते सावधानी बरतने और मास्क पहनने की अपील की है। शुक्रवार से फिर से किये गये अभियान में लोगों को सर्तक रहने की हिदायत देते हुये मास्क लगाने की सलाह दी गई। मास्क नहीं लगाने पर कार्यवाही होगी। इस अभियान का नेतृत्व सीएमओ छतरपुर ओ.पी.एस. भदौरिया एवं उनके दल द्वारा किया गया।

Related posts

एसडीएम ने कराया पिता-पुत्र का मिलन

Bundeli Khabar

दर्दनाक हादसा – ट्रेक्टर रोटरी में फंस कर मासूम की मौत

Bundeli Khabar

औपचारिकता के तहत बांटा जा रहा है राशन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!