32.9 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » अब लगेगा अवैद्ध शराब पर अंकुश
मध्यप्रदेश

अब लगेगा अवैद्ध शराब पर अंकुश

दमोह/ब्यूरो
दमोह जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2021-22 के परिप्रेक्ष्य मे जिला दमोह में आबकारी अपराधों के नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु आबकारी विभाग के विशेष दलों का क्षेत्रवार गठन किया गया है। विकासखण्ड जबेरा/पथरिया का निर्वाचन प्रथम चरण में 06 जनवरी 2022 के तहत विकासखण्ड जबेरा के लिये आबकारी उपनिरीक्षक अनुरोध सेन तथा विकासखण्ड पथरिया के लिये आबकारी उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान को को प्रभारी अधिकारी तथा दल सदस्यों का गठन किया है। इसी प्रकार विकासखण्ड दमोह एवं बटियागढ़ के द्वितीय चरण 28 जनवरी 2022 हेतु आबकारी उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान एवं अनुरोध सेन को प्रभारी अधिकारी बनाया है तथा निर्देशित किया गया है कि विकासखण्ड दमोह के अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के अंतर्गत अपने-अपने वृत्त क्षेत्रों की सीमाओं का दायित्व संबंधित उपनिरीक्षक का होगा। विकासखण्ड बटियागढ़ के लिये आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गौड़ दल सदस्य के साथ प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

विकासखण्ड हटा/पटेरा/तेन्दूखेड़ा के तृतीय चरण निर्वाचन हेतु 16 फरवरी 2022 के तहत विकासखण्ड हटा एवं पटेरा के लिये आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गौड़ के लिये दल सहित तथा विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा के लिये आबकारी उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान को दल सहित प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला उड़नदस्ता आबकारी दमोह त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के तहत आबकारी उपनिरीक्षक सोनाली त्रिवेदी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में विकासखण्ड अनुसार दल सदस्यों के साथ कार्य संपादित करेंगी।आदेशानुसार गठित फ्लाइंग स्क्वाड दल (एफएसटी), स्टेटिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं विडियो निगरानी दल (व्हीएसटी) से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन की शुचिता हेतु मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 का प्रभावी क्रियान्वय सुनिश्चित करेंगे तथा उनके द्वारा डाले गये छापों, मध्यप्रदेश आकारी अधिनियम केअंतर्गत पंजीकृत किये गये प्रकरणों और गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की जानकारी जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। दल के साथ-साथ मदिरा के फुटकर विक्रय एवं अवशेष स्कंध की जानकारी प्रतिदिन जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये। जिला आबकारी अधिकारी उपरोक्ता गठित दलों की मॉनीटरिंग करेंगे।

Related posts

देवेन्द्र पाण्डेय मoप्रo लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा पाटन के अध्यक्ष निर्वाचित

Bundeli Khabar

छतरपुर वन मण्डल: स्टेट फॉरेस्ट रेंज एसोसिएशन ने वन मंत्री से जांच के लिए लगाई गुहार

Bundeli Khabar

मदर्स-डे पर कलेक्टर ने किया आजीविका प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!