34.4 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » विशेष अनुष्ठान कर हिन्दू जागरण मंच ने मनाया शौर्य दिवस
मध्यप्रदेश

विशेष अनुष्ठान कर हिन्दू जागरण मंच ने मनाया शौर्य दिवस

छिंदवाड़ा/ब्यूरो

हिन्दू जागरण मंच ने आज नगर के अनगढ़ हनुमान मंदिर में विशेष अनुष्ठान कर हनुमान चालीसा हवन पूजन के साथ बड़ी धूमधाम से शौर्य दिवस मनाया हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल ने कहा आज के दिन का महत्व केवल वही समझ सकता है जिसने इस दिन को देखा है जिसने इस दिन को जीया है या जो अनुमान लगा सकता है कि लगभग ५०० वर्ष से अधिक के अपमान के प्रतीक का ख़त्म होना और घायल स्वाभिमान पर औषधि लगना क्या होता है हमने सँघर्ष किये अपनों को खोया है, हमने आहुतियाँ दीं हमने कलंक धोया है एक पीढ़ी ने संकल्प किया एक पीढ़ी ने सँघर्ष किया।

एक पीढ़ी ने यह संघर्ष देखा है, उसे जिया है अब भी छाती ठोक वही कहते है, जो उन रामसेवकों ने कहा था कोई क्षोभ नहीं, मलाल नहीं,क्षमा नहीं गर्व केवल और गर्व रहेगा करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य रामलला का मंदिर ढहा दिए जाने के बाद से बाबरी ढांचा ध्वस्त करने तक अगणित आस्थावान हिन्दुओं ने रामलला की पुनर्स्थापना के लिए अपने प्राण आहूत किये हैं आज के कार्यक्रम में उन सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों कारसेवकों को सादर नमनकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कपिल साहू ने कहा हिन्दू समाज,सनातन धर्म सभी सभी दिवंगत बलिदानियों का सदैव ऋणी रहेगा सभी रामभक्तों को अगणित बधाइयाँ और शुभकामनायें बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का मंदिर वहीं बनायेंगे से मंदिर वहीं के वहीं बन रहा है तक का सफ़र हम तय कर चुके हैं अब काशी मथुरा की बारी है इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल,आदर्श साहू,संदीप यादव,हरि नारायण शर्मा,आदित्य आम्रवंशी,कुणाल पहाड़े, देवांशु तिवारी,मनीष ठाकरे,दिनेश यादव,सुशील यादव,विवेक डेहरिया,सिलेश यादव,ऋषभ साहू,पारुल कोल्हटकर,पूना चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम “आपकी जनपद आपके द्वार”

Bundeli Khabar

प्रधानमंत्री ने की जमकर की इंदौर शहर की तारीफ: जानिए क्या कहा

Bundeli Khabar

पाटन: नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आमजन सुरक्षा हेतु शुरू हुआ रोको-टोको अभियान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!